हाथरस कांड: SIT ने योगी सरकार को सौंपी जांच रिपोर्ट, DM पर गिर सकती है गाज

Edited By Umakant yadav,Updated: 03 Nov, 2020 01:20 PM

hathras scandal sit submitted investigation report to yogi government

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित हाथरस कांड में शासन द्वारा गठित एसआईटी टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट यूपी सरकार को सौंप दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गृह सचिव भगवान स्वरूप द्वारा सरकार ...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित हाथरस कांड में शासन द्वारा गठित एसआईटी टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट यूपी सरकार को सौंप दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गृह सचिव भगवान स्वरूप द्वारा सरकार को सौंपी रिपोर्ट में कई अहम बिंदुओं का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट में पुलिस और अफसरों की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं।

SIT के गृह सचिव भगवान स्वरूप ने सौंपी जांच रिपोर्ट 
बता दें कि हाथरस कांड के बाद योगी सरकार ने गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया था। तीन सदस्यी एसआईटी में डीआईजी चंद्रप्रकाश और पीएसी आगरा की सेनानायक पूनम शामिल थी। एसआईटी ने घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई और जिले में उपजे हालात की छानबीन की है। शुरू में हफ्ते भर में एसआईटी को जांच रिपोर्ट शासन को देनी थी, लेकिन इसके बाद कई बार तारीखें बढ़ती गईं। सोमवार को एसआईटी के गृह सचिव भगवान स्वरूप ने शासन को रिपोर्ट सौंप दी है।

डीएम पर गिर सकती है गाज
वहीं दूसरी तरफ हाखरस कांड की सुनवाई कर रही इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मामले में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। सरकार द्वारा जिलाधिकारी (डीएम) प्रवीण कुमार लक्षकार के खिलाफ कोई कार्रवाई न किए जाने पर चिंता जाहिर की है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 25 नवंबर को नियत की है। साथ ही सीबीआई से जांच की स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को भी कहा है। उधर, राज्य सरकार ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट को भरोसा दिलाया कि वो डीएम के मुद्दे पर 25 नवंबर तक कोई फैसला लेगी।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर को एक दलित युवती से गैंगरेप कर मारने की कोशिश की गई थी, जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इलाज के दौरान 29 सितंबर को युवती ने दम तोड़ दिया था, जिसके बाद जिला प्रशासन ने परिजनों की अनुमति लिए बगैर रात के अंधेरे में जबरन उसका अंतिम संस्कार किया। इसी दौरान स्थानीय प्रशासन पर सवाल खड़े हुए थे और लापरवाही के आरोप में जिले के एसपी, सीओ सहित अन्‍य जिम्‍मेदार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। इस मसले पर काफी राजनीतिक बवाल हुआ था, जिसके बाद यूपी सरकार ने पूरे केस की जांच के लिए एसआईटी बनाई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!