28-29 जुलाई को होगा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 का आयोजन, हजारों करोड़ की परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

Edited By Deepika Rajput,Updated: 10 Jul, 2019 09:26 AM

ground breaking ceremonial 2 will be organized on july 28 29

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 28 एवं 29 जुलाई को दो दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और समापन उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू करेंगे।

लखनऊः इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 28 एवं 29 जुलाई को दो दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और समापन उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू करेंगे।

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि इस समारोह में 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 215 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। इसमें देश एवं विदेश के ख्याति प्राप्त औद्योगिक घरानों के उद्योगपतियों सहित लगभग 2000 विशिष्ट व्यक्ति शामिल होंगे। महाना मंगलवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 के आयोजन हेतु गठित स्टीयरिंग कमेटी (संचालन समिति) की पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उन्होंने समारोह की तैयारियों की गहन समीक्षा की और कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सीएम सहित 10 ख्याति प्राप्त उद्योगपतियों का होगा संबोधन
मंत्री ने कहा कि समारोह के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 10 ख्याति प्राप्त उद्योगपतियों का संबोधन होगा। इनमें आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा, पेप्सिको इंडिया होल्डिंग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अहमद ईएल शेख, आईटीसी लिमिटेड के चीफ एक्जक्यूटिव संजीव पुरी, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, सैमसंग इंडिया के प्रेसिडेंट एंड सीईओ एससी हांग, टोरेंटो ग्रुप के चेयरमैन सुधीर मेहता तथा मेदांता एंड हेल्थकेयर एसएससी के चेयरमैन नरेश त्रेहन शामिल होंगे।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!