Edited By Ajay kumar,Updated: 23 Jul, 2020 08:25 PM

उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। गुरूवार को गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह समेत 32 लोग और संक्रमित पाए गए।
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। गुरूवार को गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह समेत 32 लोग और संक्रमित पाए गए। बता दें कि कोरोना आशंका के चलते ओम प्रकाश सिंह ने अपनी ट्रू नेट जांच कराई थी। आज मिली रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिले में 32 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 206 हो गयी है। अब तक 440 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 69 एक्टिव केस हैं और 1 मरीज की मौत हुई है। जिले में अब कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।