पुलिस कस्टडी में पिटाई से युवक की मौत! शरीर, पैरों और पिछले हिस्से पर गहरे जख्म, मासूम के जिस्म पर बर्बरता के निशान देख कांपे घरवाले...पुलिस पर हत्या का आरोप

Edited By Purnima Singh,Updated: 02 Aug, 2025 02:32 PM

youth dies due to beating in custody

उत्तर प्रदेश के एटा जिले से आत्मा को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रक्षक ही भक्षक बन गए। एटा जिले में 14 वर्षीय सत्यवीर सिंह की मौत को लेकर परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं .....

एटा : उत्तर प्रदेश के एटा जिले से आत्मा को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रक्षक ही भक्षक बन गए। एटा जिले में 14 वर्षीय सत्यवीर सिंह की मौत को लेकर परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने किशोर को थाने में बंद कर बेरहमी से पीटा। हालत बिगड़ने पर उसे घर छोड़ गए। इस दौरान उसकी मौत हो गई। किशोर के शरीर पर लाठियों के निशान देख परिजनों का खून खौल उठा। 

बताया गया है कि कोतवाली में तैनात सुरेंद्र सिंह एसआई द्वारा लड़की को भगा ले जाने के शक में सत्यवीर सिंह पुत्र महावीर सिंह को घर से उठा लिया गया। थाने में बेरहमी से पिटाई के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद शुक्रवार सुबह उसे छोड़ दिया गया। घायल सत्यवीर घर तो पहुंच गया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। 

सत्यवीर की मौत से परिजनों में मातम छाया हुआ है। मृतक के पिता ने कोतवाली उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा बेरहमी से की गई बेटे की पिटाई से उसकी मौत हो गई। उसके पूरे शरीर पर डंडों के निशान हैं। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!