मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में हो गया 'खेल': साड़ी की लंबाई कर दी कम, डिनरसेट का वजन भी घटाया, DM ने लौटाया उपहार…FIR के आदेश

Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Nov, 2024 01:38 AM

game  happened in chief minister s mass marriage ceremony

उत्तर प्रदेश के हरदोई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ा खेल कर दिया गया। सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले उपहार में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया जिसके बाद नवविवाहित जोड़ों को योजना के तहत दिए जाने वाले उपहार नहीं दिए जा सके।...

Hardoi News, (मनोज): उत्तर प्रदेश के हरदोई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ा खेल कर दिया गया। सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले उपहार में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया जिसके बाद नवविवाहित जोड़ों को योजना के तहत दिए जाने वाले उपहार नहीं दिए जा सके। इस प्रकरण में सम्बंधित फर्म के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। पूरे प्रकरण में अब जांच कर कार्यवाई की जा रही है।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत उपहार की आपूर्ति का टेंडर जिस फर्म को मिला था, उसने सरकार के उपहार में ही खेल कर दिया। साढ़े पांच मीटर की साड़ी सैंपल में दिखाई, लेकिन वितरण के लिए साढ़े चार मीटर की साड़ी ही भेज दी। नौ किलो ग्राम वजन के डिनरसेट की जगह साढ़े पांच किलोग्राम का डिनरसेट भेजा। सत्यापन के दौरान मामला पकड़ा गया तो डीएम ने सामान वापस करा दिया। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने आपूर्तिकर्ता फर्म और प्रोपराइटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए और शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई।
PunjabKesari
बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को सरकार की ओर से उपहार दिए जाते हैं। इनमें कपड़े, चांदी की बिछिया और पायल, डिनरसेट, कंबल, दीवार घड़ी आदि शामिल रहती हैं। समाज कल्याण विभाग की ओर से टेंडर की प्रकिया 20 दिन पहले पूरी कर ली गई थी। गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को आपूर्ति का टेंडर मिला था। इसके प्रोपराइटर हाथरस निवासी प्रदीप कुमार गोयल हैं। आमतौर पर उपहार में दी जाने वाली आपूर्ति आयोजन के तीन दिन पहले पहुंचाने के निर्देश होते हैं। सामग्री आने पर इसका सत्यापन नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व वाली टीम करती है। हरदोई में हुए कार्यक्रम के लिए 11 नवंबर तक उपहारों की आपूर्ति होनी थी, लेकिन बुधवार यानी 13 नवंबर की शाम आपूर्ति हुई। इस पर जब डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने सत्यापन कराने के लिए नगर मजिस्ट्रेट एसके त्रिवेदी के नेतृत्व वाली कमेटी को भेजा तो बड़ा खेल सामने आया। साढ़े पांच मीटर की लंबाई वाली साड़ी का सैंपल दिखाया गया था, लेकिन जो आपूर्ति हुई उसकी लंबाई साढ़े चार मीटर ही निकली। स्टील के डिनरसेट का वजन आठ किलो होना चाहिए था, लेकिन यह साढ़े पांच किलो ही निकला।
PunjabKesari
डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि टेंडर करते समय सैंपल देखा गया था। जो वस्तुएं सैंपल में दिखाई गई थीं उनकी आपूर्ति न कर मानकविहीन सामग्री भेज दी गई। सामग्री भेजने की निर्धारित समय सीमा का पालन भी नहीं किया गया है। गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को ब्लैक लिस्ट करने की संस्तुति की है। इसके प्रोपराइटर प्रदीप कुमार गोयल के खिलाफ एफआईआर कराई गई है। उन्होंने कहा कि सभी नवविवाहितों के घरों पर उपहार पहुंचाए जाएंगे। अगले 10 दिन के अंदर उपहार पहुंचाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। किसी भी नवविवाहित जोड़े को परेशान होने की जरूरत नहीं है और न ही किसी कार्यालय का चक्कर काटने की आवश्यकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!