Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Sep, 2023 08:35 AM

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना जसराना के गांव भेड़ी में सुबह उस समय हडकंप मच गया जब लोगों ने एक खेत में भारी भरकम अजगर को नीलगाय के बच्चे को अपनी फांस में दबाए देखा। इसके बाद लोगों ने निजी स्तर पर प्रयास करने के साथ ही आनन...
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना जसराना के गांव भेड़ी में सुबह उस समय हडकंप मच गया जब लोगों ने एक खेत में भारी भरकम अजगर को नीलगाय के बच्चे को अपनी फांस में दबाए देखा। इसके बाद लोगों ने निजी स्तर पर प्रयास करने के साथ ही आनन फानन में वन विभाग की टीम को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची टीम से पहले ही अजगर झाड़ियों में गायब हो गया। भेड़ी निवासी ब्रजेश कुमार के गांव के पास में ही खेत है। सुबह उसके खेत पर लगी झाड़ियों में लोगों को एक भारी भरकम अजगर दिखाई दिया। अजगर ने अपनी फांस में एक नीलगाय के बच्चे को दबा रखा था।
सूचना मिलते ही मौके पर लगी लोगों की भीड़
बताया जा रहा है कि जानकारी पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही तड़पते हुए नीलगाय के बच्चे को बचाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची इससे पहले ही अजगर झाड़ियों में चला गया। वन विभाग द्वारा सर्प पकड़ने वाले को भी बुलाया गया। काफी देर तक झाड़ियों एवं खेतों में खोजबीन की गई लेकिन अजगर का कहीं पता नहीं लगा। अजगर के नहीं मिलने पर जहां ग्रामीणों में भय कायम है। वहीं वनरक्षक सुधीर कुमार ने कहा कि टीम के पहुंचने से पहले अजगर वहां से जा चुका था।