Edited By Ramkesh,Updated: 19 Jan, 2025 05:42 PM
त्तर प्रदेश के इस शहर में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में रविवार को सिलेंडर फटने से आग लग गई। सीएम योगी ने घटना का संज्ञान घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने सीनियर अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। हालांकि इस दौरान...
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के इस शहर में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में रविवार को सिलेंडर फटने से आग लग गई। सीएम योगी ने घटना का संज्ञान घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने सीनियर अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। हालांकि इस दौरान सीएम योगी ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया।
मेले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग ने करीब 18 शिविरों को अपनी चपेट में ले लिया है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां भेजी गई हैं। मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। किसी के हतात होने की खबर नहीं है। अधिकारियों लोगों से अपील की है किसी तरह की अफवाह न फैलाए।
महाकुंभ मेला डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा, "गीता प्रेस के टेंट में आग लग गई। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग से हुए नुकसान का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है। आग पर काबू पा लिया गया है। यह जांच का विषय है कि आग की घटना के पीछे का कारण क्या रहा है फिलहाल केवल टेंट और कुछ चीजें जली हैं।