Edited By Ramkesh,Updated: 16 Nov, 2024 05:13 PM
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने मांगों को लेकर पिछले पांच दिनों से गांधीवादी तरीके से धरना दे रहे प्रतियोगी छात्र आशुतोष पांडेय को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। धरनारत छात्र दिनभर साथियों के रिहाई की मांग करते रहे। गुरुवार देर रात बेली...
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने मांगों को लेकर पिछले पांच दिनों से गांधीवादी तरीके से धरना दे रहे प्रतियोगी छात्र आशुतोष पांडेय को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। धरनारत छात्र दिनभर साथियों के रिहाई की मांग करते रहे। गुरुवार देर रात बेली अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद 16 छात्रों को रिहा कर दिया गया था, लेकिन उनके साथी आशुतोष पांडेय को नहीं छोड़ा गया था। छात्रों धरनारत छात्र दिनभर साथियों के रिहाई की मांग करते रहे लेकिन पुलिस ने आखिरकार उन्हें जेल भेज दिया। इसे लेकर छात्रों ने कड़ी नाराजगी जताई है।
आप को बता दें कि प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस RO/ARO परीक्षा को लेकर आयोग के नए फैसले का विरोध कर रहे थे। लगातार बढ़ रहे अंदोलन को देखते हुए आयोग ने पीसीएस को एक दिन में कराने का फैसला लिया जबकि RO/ARO परीक्षा को लेकर समीति गठित कर दी है रिपोर्ट के बाद फैसला लेगा। फिलहाल RO/ARO की परीक्षा को आयोग ने स्थगित कर दिया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने इस परीक्षा की नई तिथि घोषित की। आयोग 22 दिसंबर, 2024 को दो सत्रों में इसे आयोजित करेगा। आयोग के सचिव अशोक कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व पीसीएस प्री की परीक्षा सात और आठ दिसंबर को प्रस्तावित थी। अब यह परीक्षा 22 दिसंबर को दो सत्रों (सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरे सत्र में दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे) में आयोजित की जायेगी।