UPSC Exam 2022: फर्रूखाबाद के लाल ने लहराया परचम, सौरभ कटियार बना असिस्टेंट कमांडेंट; ऑल इंडिया रैंकिंग में 49वां स्थान

Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 Aug, 2023 04:49 PM

farrukhabad s lal hoisted the flag saurabh katiyar became assistant commandant

उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद का बेटा इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करे तो चर्चा लाजिमी है। हालांकि इस परिवार में सभी पढ़े-लिखे ओहदेदार हैं, लेकिन सौरव कटियार ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर असिस्टेंड कमांडेंट का पद लिया है। यूपीएससी परीक्षा 2022 में पूरे देश...

UPSC Exam 2022, (दिलीप कटियार): उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद का बेटा इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करे तो चर्चा लाजिमी है। हालांकि इस परिवार में सभी पढ़े-लिखे ओहदेदार हैं, लेकिन सौरव कटियार ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर असिस्टेंड कमांडेंट का पद लिया है। यूपीएससी परीक्षा 2022 में पूरे देश से कई परीक्षार्थियों ने भाग लिया। जिसमें जिले के लाल सौरव कटियार पुत्र सत्येंद्र कटियार निवासी चांदपुर मसेनी फर्रुखाबाद ने हिस्सा लिया था। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई परीक्षा में सौरव कटियार को ऑल इंडिया में 49वां स्थान प्राप्त हुआ है।
PunjabKesari
बता दें कि सौरव कटियार ने हाईस्कूल की शिक्षा एंथोनी स्कूल से हासिल की। वही इंटर जीकेजी इंटरनेशनल स्कूल से किया। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन बीटेक नेताजी सुभाष चंद्र यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी ईस्ट कैंपस से करते हुए आगे की तैयारी की। सौरव कटियार ने बताया कि वह यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद जो भी उनको जिम्मेदारी दी गई है उसका वह पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए आगे आईएएस की तैयारी करना चाहते हैं।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि आज इस ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए उनकी माता सुषमा कटियार का काफी योगदान रहा है। उनके पिता सत्येंद्र कटियार ने हमेशा उनका साथ देते हुए आगे बढ़ाने की बात कही जिसका नतीजा है कि आज उन्हें यूपीएससी की परीक्षा को पास कर असिस्टेंट कमांडेंट का पद मिला है। यह जिले के लिए बहुत ही ज्यादा गौरव की बात है। सौरव कटियार की माता जी सुषमा कटियार ग्रहणी है और पिता जी सत्येंद्र कटियार सिचाई विभाग में कार्यरत है। वर्तमान में कन्नौज में तैनात है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!