Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Aug, 2025 11:21 AM
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में गूगल मैप का शॉर्टकट जानलेवा साबित हुआ। बीते सोमवार रात करीब 10:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दुकानदार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और भीड़...
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में गूगल मैप का शॉर्टकट जानलेवा साबित हुआ। बीते सोमवार रात करीब 10:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दुकानदार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और भीड़ ने ट्रक चालक को पकड़कर पीट दिया।
गलत रास्ते से आया ट्रक, बन गया हादसे की वजह
मिली जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद से आ रहा ट्रक शहर से बाहर हाईवे की तरफ जा रहा था। उसे रिंग रोड से निकलना चाहिए था, लेकिन चालक ने गूगल मैप पर शॉर्टकट देखा और शहर के अंदर, भीड़भाड़ वाले इलाके में घुस गया। जब ट्रक जेएस हिंदू इंटर कॉलेज चौराहे के पास पहुंचा, तभी मोहल्ला नल के रहने वाले जीशान अंसारी (40) अपनी बाइक से घर लौट रहा था। तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मारी और फिर कुचल दिया। जीशान की मौके पर ही मौत हो गई।
लोगों का गुस्सा फूटा, चालक की पिटाई
हादसे के तुरंत बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। गुस्साई भीड़ ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात को संभाला और घायल चालक को अस्पताल भेजा।
शव लेकर थाने पहुंचे परिजन, हंगामा
परिजनों को जब हादसे की जानकारी मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। जीशान को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को एंबुलेंस में रखकर कोतवाली पहुंचे और हंगामा करने लगे। पुलिस और परिजनों में तीखी बहस भी हुई, जिसे प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने शांत कराया।
FIR दर्ज, चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू
सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि जीशान के भाई की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने यह भी माना कि हादसे की एक बड़ी वजह गूगल मैप का शॉर्टकट था, जिसने ट्रक को गलत रास्ते में डाल दिया।
शहर के रास्तों पर लगेंगे साइन बोर्ड
CO सिटी ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अब शहर के मुख्य प्रवेश मार्गों पर साइन बोर्ड लगाने की योजना बनाई जा रही है ताकि भारी वाहन अंदर ना घुसें।
परिवार में मातम, बेसहारा हुए 4 बच्चे
मृतक जीशान अंसारी एक परचून की दुकान चलाता था। वह अपने पीछे पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है। उसकी अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।