जमानत पर रिहा हुआ हत्या का आरोपी बना हीरो! सड़कें बनीं जुलूस का मंच, रोड शो-आतिशबाजी और कानून की उड़ाई धज्जियां

Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Jul, 2025 07:03 AM

accused of attempted murder did a road show after being released on bail

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हत्या के प्रयास का आरोपी राहुल राजपूत उर्फ नन्नू को जेल से रिहा होते ही वीआईपी अंदाज में स्वागत करते हुए देखा गया। जैसे ही वह जेल से...

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हत्या के प्रयास का आरोपी राहुल राजपूत उर्फ नन्नू को जेल से रिहा होते ही वीआईपी अंदाज में स्वागत करते हुए देखा गया। जैसे ही वह जेल से बाहर निकला, उसके समर्थकों ने ऐसा जश्न मनाया मानो कोई बड़ा नेता या सेलेब्रिटी लौट रहा हो।

जेल से बाहर निकला और बन गया 'हीरो'
राहुल, जो कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र के रंजीतनगर का रहने वाला है, बीते सोमवार को जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुआ। बाहर आते ही उसका शाही स्वागत किया गया — फूलों की बारिश, रोड शो, आतिशबाजी, और बाइक रैली के साथ। करीब 2 दर्जन लग्जरी कारों और 200 से ज्यादा बाइकों का काफिला वीआईपी रोड से होकर गुजरा। इस दौरान कई जगहों पर भारी जाम लग गया। आम लोग ट्रैफिक में फंसे रहे, लेकिन समर्थकों ने इसका कोई ख्याल नहीं रखा।

किस मामले में आरोपी है राहुल?
राहुल पर आरोप है कि उसने चकेरी निवासी रोहित वर्मा पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले की एफआईआर रोहित की पत्नी इंद्राणी ने चकेरी थाने में दर्ज कराई थी। मामले में जेल भेजे जाने के बाद अब उसे कोर्ट से जमानत मिली थी।

वीडियो वायरल होते ही हरकत में आया प्रशासन 
राहुल के रोड शो का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है, और अगर इसमें सामने आए तथ्यों की पुष्टि होती है तो राहुल और उसके समर्थकों के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी।

कानून व्यवस्था और VIP कल्चर पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था और VIP कल्चर को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग पूछ रहे हैं कि क्या अब अपराधियों को कानून का डर नहीं रहा, और क्या वे अब शोहरत और स्टाइल में जश्न मनाकर कानून की खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं? अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाता है और क्या ऐसे घटनाओं पर कोई कड़ी कार्रवाई होती है या नहीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!