Edited By Purnima Singh,Updated: 24 Jul, 2025 07:49 PM

हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। अमेरिका के जाने-माने एक्टर और सिंगर मैल्कम-जमाल वार्नर का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है ......
UP Desk : हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। अमेरिका के जाने-माने एक्टर और सिंगर मैल्कम-जमाल वार्नर का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। अभिनेता रविवार दोपहर को कोस्टा रिका के लिमोन प्रांत स्थित प्लाया कोक्लेस बीच पर स्विमिंग करते वक्त तेज लहरों में बह गए और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। इस घटना की पुष्टि कोस्टा रिका के न्यायिक जांच विभाग द्वारा की गई है। जैसे ही ये खबर फैली, हॉलीवुड इंडस्ट्री और उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई।
मैल्कम-जमाल वार्नर का टीवी और फिल्मों में शानदार योगदान
मैल्कम-जमाल वार्नर को सबसे ज़्यादा पहचान 1980 के दशक के हिट टीवी शो 'द कॉस्बी शो' से मिली, जिसमें उन्होंने हक्सटेबल परिवार के बेटे थियो का किरदार निभाया था। यह शो उन्होंने इस शो के 197 एपिसोड्स में काम किया था। 'द कॉस्बी शो' के बाद भी मैल्कम कई अन्य सफल प्रोजेक्ट्स में नज़र आए। उन्होंने 'मैल्कम एंड एडी' (1996-2000) नामक टीवी शो में कॉमेडियन एडी ग्रिफिन के साथ काम किया। इसके अलावा, मैल्कम टीवी शोज़ 'द रेजिडेंट', 'अमेरिकन क्राइम स्टोरी' और फिल्मों में भी सक्रिय रहे। साल 2008 में उन्होंने रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'फूल्स गोल्ड' में भी अहम भूमिका निभाई थी।