Edited By Ramkesh,Updated: 23 Jul, 2025 05:49 PM

जिले में हिंदू बनकर सोशल मीडिया के जरिए एक लड़की से दोस्ती करने के बाद उसका जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने, उसे गोमांस खिलाने और फिर देह व्यापार में धकेलने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बरेली: जिले में हिंदू बनकर सोशल मीडिया के जरिए एक लड़की से दोस्ती करने के बाद उसका जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने, उसे गोमांस खिलाने और फिर देह व्यापार में धकेलने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोलकाता निवासी युवती एक साल पहले काम की तलाश में उत्तराखंड के रुद्रपुर आई थी जहां इंस्टाग्राम पर उसकी बातचीत एक युवक से होने लगी।
युवक ने अपना नाम राजवीर बताया और शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाए और शादी के नाम पर उसकी मांग में सिंदूर भरकर युवती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। युवती का आरोप है कि नौ महीने पहले युवक उसे बहेड़ी थाना क्षेत्र के मंडनपुर शुमाली गांव ले गया, तब उसे पता चला कि जिसे वह हिंदू समझ रही थी, वह बख्तावर नाम का एक मुसलमान है और वहां उसका धर्मांतरण कराया गया और उसे जबरन गोमांस खिलाया गया।
युवती ने यह आरोप भी लगाया कि कई अन्य मुस्लिम लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उससे देह व्यापार कराया गया। अधिकारी ने कहा कि आरोपी के तार छांगुर बाबा गिरोह से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर बहेड़ी थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन निषेध कानून की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।