Edited By Purnima Singh,Updated: 03 Aug, 2025 05:02 PM

यूपी के नोएडा से धोखाधड़ी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक केंद्रीय मंत्री से पहचान बताकर नीट का एग्जाम क्लियर कराने के नाम पर एक युवक से 10 लाख रुपये ठग लिए गए ......
नोएडा: यूपी के नोएडा से धोखाधड़ी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक केंद्रीय मंत्री से पहचान बताकर नीट का एग्जाम क्लियर कराने के नाम पर एक युवक से 10 लाख रुपये ठग लिए गए। इस संबंध में कोर्ट के आदेश के बाद फेज-3 थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, सतीशचंद शर्मा, रितिक शर्मा और खुद को डॉक्टर बताने वाले राजकुमार शर्मा के खिलाफ ममूरा के रहने वाले प्रदीप कुमर उपाध्याय के कहने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एग्जाम क्लियर करा किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में एडमिशन का वादा
पीड़ित के मुताबिक, साल 2024 में उसकी मुलाकात एक परिचित के माध्यम से सतीश से हुई थी। सतीश ने बातों-बातों में उनके बेटे के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह नीट की तैयारी कर रहा है। जिसपर उसने कहा कि वह एक केंद्रीय मंत्री को अच्छे से जानता है। उनके संपर्क से वह बेटे का एग्जाम क्लियर करा किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में एडमिशन करवा देगा। सतीश की यह बातें सुन पीड़ित राजी हो गया।
लाल बत्ती वाली गाड़ी में लेकर गया हरिद्वार
बकौल पीड़ित, एग्जाम क्लियर करा किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में एडमिशन के बारे में बात होने के बाद सतीश अपने बेटे के साथ उन्हें लाल बत्ती वाली कार में हरिद्वार लेकर गया। वहां खुद को डॉक्टर बताने वाले राजकुमार से उनकी मुलाकात कराई। राजकुमार ने दिल्ली में पीएमओ तक पहुंच की बात कही। एग्जाम क्लियर कराने में 20 लाख रुपये खर्च कराने की बात कही। उन्होंने 10 लाख रुपये एडवांस उन्हें दे भी दिए।
10 लाख एडवांस के बाद भी नीट में फेल हो गया बेटा
10 लाख एग्जाम क्लियर होने के बाद देने थे, लेकिन बेटा नीट में फेल हो गया। जब उन्होंने इस बारे में बात की तो मंत्री के व्यस्त होने का बहाना बना दिया गया। उनसे मुलाकात के बाद उनके बेटे का रिजल्ट दोबारा आएगा ये कहकर वहां से भगा दिया गया। जब ऐसा नहीं हुआ तो पीड़ित पिता ने अपने रूपए वापस मांगे। जिसपर उन्हें धमकी देते हुए कहा गया कि दोबारा रुपये मांगे तो हत्या कर शव नहर में डाल दिया जाएगा, जिससे वह डर गए। पुलिस से शिकायत पर सुनवाई नहीं हुई तो वह कोर्ट पहुंचे।