Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Aug, 2025 08:36 AM

Baghpat News: आधी रात का वक्त था, चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ था। एक गली में एक शख्स मुंह पर नकाब बांधे और हाथ में पिस्टल लिए किसी घर के बाहर छिपकर बैठा था। देखने में यह किसी फिल्म का सीन लग रहा था, लेकिन असल में यह एक रील (शॉर्ट वीडियो) थी, जो बागपत...
Baghpat News: आधी रात का वक्त था, चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ था। एक गली में एक शख्स मुंह पर नकाब बांधे और हाथ में पिस्टल लिए किसी घर के बाहर छिपकर बैठा था। देखने में यह किसी फिल्म का सीन लग रहा था, लेकिन असल में यह एक रील (शॉर्ट वीडियो) थी, जो बागपत से वायरल हो गई। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इलाके में दहशत फैल गई। लोग डर गए कि कोई अपराधी किसी घटना को अंजाम देने वाला है। वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो एसपी सूरज राय ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
सच सामने आया तो छूट गई हंसी
पुलिस ने जब इस नकाबपोश युवक को पकड़कर पूछताछ की तो पूरा मामला साफ हो गया। वह युवक कोई अपराधी नहीं, बल्कि एक रील मेकर निकला, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल होने का शौक था। उसके हाथ में जो पिस्टल थी, वह बच्चों की खिलौना बंदूक थी। जो नकाब था, वो एक किरदार निभाने के लिए था। पूरी घटना बस एक नकली एक्टिंग थी, लेकिन इसके नतीजे असली निकले – युवक को जेल जाना पड़ा।
पुलिस ने क्यों की सख्त कार्रवाई?
पुलिस का कहना है कि यह मामला सिर्फ एक मजाक नहीं था। ऐसा वीडियो लोगों में डर और अफवाह फैला सकता है। इससे कानून-व्यवस्था प्रभावित होती है और मानसिक तनाव भी फैलता है। इसलिए पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।
कौन है आरोपी युवक?
यह युवक थाना बिनौली क्षेत्र के दरकावदा गांव का रहने वाला है। उसने यह वीडियो रात के अंधेरे में बनाया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, जिस तरीके से उसने यह रील बनाई, वह लोगों को सच में डरा देने वाली थी। इस समय यूपी के कई इलाकों में चोरों की अफवाहें और रात में उड़ते ड्रोन जैसी घटनाएं पहले से लोगों को डरा रही हैं, ऐसे में इस वीडियो ने डर और बढ़ा दिया।
एसपी की अपील: ऐसे स्टंट से बचें
एसपी सूरज राय ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने की कोशिश में ऐसी हरकतें न करें, जो कानून के खिलाफ हों या लोगों में डर फैलाएं। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि रील बनाएं, लेकिन जिम्मेदारी के साथ।