Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 Mar, 2025 09:52 PM

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में समाज को बांटने और नफरत फैलाने के अलावा कोई काम नहीं किया।
Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में समाज को बांटने और नफरत फैलाने के अलावा कोई काम नहीं किया।
निवेश और जीरो टॉलरेंस के नाम पर जनता को धोखा
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के आठ साल पूरे होने पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य में झूठ, लूट और बेईमानी की नीति पर चलते हुए भाजपा सरकार ने प्रदेश को महंगाई, बेरोजगारी और अराजकता के अंधकार में धकेल दिया है। सरकारी धन के दुरुपयोग और झूठे प्रचार से भाजपा सरकार भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था और नाकामियों को छिपाना चाहती है, लेकिन जनता सब जानती है। वह भाजपा को 2027 के विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने को तैयार बैठी है।
सत्ता के संरक्षण में दबंगों की दादागीरी चल रही
सपा प्रमुख ने बीजेपी सरकार पर किसानों की आय दोगुनी करने, निवेश और जीरो टॉलरेंस के नाम पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अन्याय और अत्याचार का बोलबाला है और गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा। सत्ता के संरक्षण में दबंगों की दादागीरी चल रही है। अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि चाहे बीजेपी सरकार जितने भी बड़े दावे करे, जमीनी हकीकत कुछ और ही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे अहम मानकों में लगातार पिछड़ता जा रहा है। इसके साथ ही कानून व्यवस्था भी लगातार खराब हो रही है। बेटियों और महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं, और प्रदेश के विभिन्न जिलों से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं।
अस्पतालों में दवाइयों और इलाज की सुविधाएं ना के बराबर
यादव ने राज्य के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की बदहाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवाइयों और इलाज की सुविधाएं ना के बराबर हैं। और मेडिकल कॉलेजों के नाम पर खड़ी अधूरी बिल्डिंगें खंडहर बन चुकी हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से हर वर्ग परेशान है और जनता 2027 के चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटाकर इस कुशासन का अंत करेगी।