शर्मनाकः गरीब प्रसूता नहीं दे सकी पैसे तो अस्पताल ने नवजात संग जमीन पर लिटाया

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 17 Sep, 2020 03:01 PM

embarrassing poor obstetrician could not provide money

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था के लापरवाही की खबरें आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। वहीं फर्रुखाबाद में भी पोल एक बार फिर से खुलती दिखी है। जहां प्रसूता

फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था के लापरवाही की खबरें आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। वहीं फर्रुखाबाद में भी पोल एक बार फिर से खुलती दिखी है। जहां प्रसूता के पास पैसे न होने की वजह से उसे व नवजात बच्चे को डिलीवरी के बाद जमीन पर लिटा दिया गया।  

बता दें कि मामला कमालगंज की सीएससी का है। जहां एएनएम अनीता ने डिलेवरी के नाम पर गरीब प्रसूता से 600 रूपये मांगे मगर गरीब के पास मात्र 400 रूपये थे वहीं पैसे नहीं मिलने पर उसे अस्पताल परिसर के बाहर जमीन पर लिटा दिया गया।

 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!