निर्वाचन आयोग ने यूपी चुनाव से पहले मुजफ्फरनगर से 28 पुलिसकर्मियों का किया तबादला

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 18 Sep, 2021 05:06 PM

election commission transferred 28 policemen from muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में 3 साल से अधिक समय से तैनात 11 थाना प्रभारियों समेत कुल 28 पुलिस निरीक्षकों को अन्य जिलों में स्थानांतरित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। सहारनपुर रेंज के डीआईजी (पुलिस उपमहानिरीक्षक) प्रीतिंदर...

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में 3 साल से अधिक समय से तैनात 11 थाना प्रभारियों समेत कुल 28 पुलिस निरीक्षकों को अन्य जिलों में स्थानांतरित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। सहारनपुर रेंज के डीआईजी (पुलिस उपमहानिरीक्षक) प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुक्रवार को यह आदेश दिया गया, जिसमें कहा गया है कि यदि किसी जिले में चुनाव होने वाले हैं, तो वे पुलिस अधिकारी उस जिले में तैनात नहीं रह सकते, जिन्हें वहां सेवाएं देते हुए कम से कम तीन साल हो चुके हैं। 
PunjabKesari
डीआईजी ने बताया कि मुजफ्फरनगर से पुलिस कर्मियों को शामली और सहारनपुर जिलों में स्थानांतरित किया गया है। उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होंगे। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!