दुधवा पार्क: बदलते मौसम से बढ़ी बाघ की साइटिंग, रोमांचित हो रहे पर्यटक

Edited By Ajay kumar,Updated: 14 Feb, 2020 01:05 PM

dudhwa park tiger sighting increased due to changing weather

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बाघों की बाहुल्यता दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के अतिरिक्त और कहीं नहीं दिखती।  यही वजह है कि सैलानियों को यदि वास्तविक प्राकृतिक सौंदर्य दर्शन के साथ बाघ दर्शन की जरा सी भी चाहत हो...

लखीमपुर खीरी: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बाघों की बाहुल्यता दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के अतिरिक्त और कहीं नहीं दिखती।  यही वजह है कि सैलानियों को यदि वास्तविक प्राकृतिक सौंदर्य दर्शन के साथ बाघ दर्शन की जरा सी भी चाहत होती है तो, वह लोग दुधवा को सबसे मुफीद समझते हुए बरबस चले आते हैं।
PunjabKesari
बता दें कि दुधवा की प्रकृति की गोद में अंगड़ाते, इठलाते चलते हुए बाघों को देखकर शायद ही कोई ऐसा सैलानी होगा जो बिना मंत्रमुग्ध हुए रह जाए। सैलानियों को जब भी बाघ के स्वछंद विचरण करते हुए दर्शन होते हैं तो वह उसकी हर एक गतिविधि को संजोकर रखने के लिए आतुर रहते हैं। यदि किसी की भी ऐसी ही कोई जिज्ञासा इस समय हो रही हो, तो वास्तव में गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए यह सही समय लग रहा है। वैसे तो वन्य जीवों के साथ-साथ बाघ के दीदार ऐसे समय में होने की संभावनाएं अधिक रहती हैं, जब तापमान में थोड़ी वृद्धि हो।
PunjabKesari
वहीं दुधवा के एफडी संजय पाठक के अनुसार वर्तमान दिनों में मौसम में अचानक परिवर्तन हो जाने के चलते अनुकूलन की स्थिति बन गई है। शायद इसीलिए इस समय दुधवा टाइगर रिजर्व में भ्रमण हेतु आ रहे पर्यटकों को खूब बाघ के दीदार हो रहे हैं।  चाहे वह दुधवा का सलूकापुर प्रक्षेत्र हो अथवा किशनपुर क्षेत्र, हर जगह बाघ के दर्शन होने से जहां एक ओर पर्यटक रोमांचित हैं वहीं लोगों में पर्यटन भ्रमण करने की जिज्ञासाएं भी बढ़ने की पूर्ण संभावना है। पाठक ने बताया कि बाघों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता भी खासी बरती जा रही है। वहीं अब गर्म मौसम को दिखते हुए पानी की व्यवस्थाओं का भी प्रबंधन करना जरूरी हो गया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!