डॉ. प्रकाश खेतान का अनोखा करनामा: 11 घंटे तक ऑपरेशन… 12 साल की लड़की के रीड की हड्डी से निकाला 14 CM. का लंबा सिस्ट; इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 May, 2025 03:57 PM

dr prakash khaitan s unique feat 11 hours of operation

डॉक्टर्स को धरती के भगवान का दर्जा दिया गया है जो दिन रात इंसान की जिंदगी को बचाने में जुटे रहते है और इसी कहावत को सच करके दिखाया है प्रयागराज के मशहूर न्यूरो सर्जन डॉ. प्रकाश खेतान ने। जिनके नाम एक और विश्व कीर्तिमान दर्ज हो गया है। डॉ साहब ने 12...

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): डॉक्टर्स को धरती के भगवान का दर्जा दिया गया है जो दिन रात इंसान की जिंदगी को बचाने में जुटे रहते है और इसी कहावत को सच करके दिखाया है प्रयागराज के मशहूर न्यूरो सर्जन डॉ. प्रकाश खेतान ने। जिनके नाम एक और विश्व कीर्तिमान दर्ज हो गया है। डॉ साहब ने 12 साल की बच्ची की रीढ़ की हड्डी का जटिल ऑपरेशन कर 14 सेमी का सिस्ट निकालने में कामयाबी हासिल की है। डॉ प्रकाश खेतान ने बताया कि यह एक दुर्लभ ऑपरेशन किया गया जो अब तक चिकित्सा जगत में पहली बार हुआ है।
PunjabKesari
11 घंटे के समय में डॉक्टर प्रकाश खेतान ने ऑपरेशन को सफल बनाया
बता दें कि रीड की हड्डी से 14 सेंटीमीटर के सिस्ट को ऑपरेट किया है जिसकी वजह से बच्ची ना तो चल पा रही थी और ना ही अपने पैर को उठा पाती थी। महज 11 घंटे के समय में डॉक्टर प्रकाश खेतान ने ऑपरेशन को सफल बनाया इसके बाद इनका नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। खुशी की बात यह है कि लड़की अब स्वस्थ है और जल्द ही स्कूल भी पढ़ने जा सकेगी। आपको बता दें इससे पहले डॉक्टर प्रकाश खेतान का 2011 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ था जब 296 गांठ इंसान के दिमाग से हटाई गई थी।, इसके साथ ही साथ एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज है।
PunjabKesari
14 सेंटीमीटर की गांठ विश्व में कभी भी नहीं ऑपरेट हुई
खास बातचीत करते हुए डॉक्टर प्रकाश का कहना है कि यह ऑपरेशन हर मायने में खास और अनोखा था क्योंकि इतनी बड़ी गांठ को अब तक के इतिहास में कोई भी ऑपरेट नहीं किया है। आमतौर पर 4 से 5 सेंटीमीटर की गांठ को ऑपरेट किया गया है लेकिन 14 सेंटीमीटर की गांठ विश्व में कभी भी नहीं ऑपरेट हुई। पंजाब केसरी से खास बातचीत करते हुए डॉक्टर प्रकाश खेतान ने बताया कि जब भी इस तरह का ऑपरेशन ऑपरेट किया जाता है तो  मरीज को ठीक करने का जुनून इतना हावी होता है कि कितने घंटे बीत जाए पता नहीं चलता है साथ ही भगवान की भी असीम कृपा रहती है।
PunjabKesari
डॉ. खेतान के अनुसार सिस्ट एक तरह से शरीर के ऊतकों में तरल, मवाद या गैस से भरी थैलीनुमा संरचना होती है। यह एक विकृत ढांचा होता है। ज्यादातर सिस्ट शरीर में बिना किसी नुकसान के रह सकती है। सिस्ट को गांठ भी कहते हैं। इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद डॉ प्रकाश खेतान ने पंजाब केसरी से खास बतचीत की।
PunjabKesari

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!