Kashi Vishwanath: काशी विश्वनाथ धाम में लगाया जा रहा था दरवाजा, मुस्लिम पक्ष ने रुकवा दिया काम...धरने पर बैठे मुफ़्ती

Edited By Imran,Updated: 02 Aug, 2024 02:10 PM

door was being installed in kashi vishwanath dham

ज्ञानवपी मस्जिद गेट के विवाद में  मुफ़्ती शहर अब्दुल बातिन नोमानी ने जुमे की नमाज़ रोकी और धरने पर बैठ गए।नोमानी ने कहा कि जब तक फ्रेम नहीं हट जाता, वे वहीं बने रहेंगे।

Gyanvapi Mosque: ( विपिन मिश्रा ) ज्ञानवपी मस्जिद गेट के विवाद में  मुफ़्ती शहर अब्दुल बातिन नोमानी ने जुमे की नमाज़ रोकी और धरने पर बैठ गए।नोमानी ने कहा कि जब तक फ्रेम नहीं हट जाता, वे वहीं बने रहेंगे। दरअसल,  काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन माह की शिवरात्रि और मस्जिद में जुमा की नमाज के लिए आने वाली भीड़ के प्रबंधन के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार चार के पास एक अस्थाई दरवाजा लगाया जा रहा था। इस दरवाजे को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है।

बृहस्पतिवार को मुस्लिम समुदाय ने इस दरवाजे के लगाए जाने का विरोध किया और इसके निर्माण कार्य को रुकवा दिया. मामले को बढ़ता देख प्रशासन ने दरवाजा नहीं लगाने का आश्वासन दिया, लेकिन मुस्लिम पक्ष उसका फ्रेम हटाने पर अड़ा गया। इसे मामले में मुफ्ती-ए-शहर, इमाम-ए-जुमा अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि जब तक फ्रेम नहीं हट जाता, वे वहीं बने रहेंग। अब्दुल बातिन नोमानी का कहना है कि ज्ञानवापी क्षेत्र परिसर में कोई नया काम होगा तो इसमें मसाजिद कमेटी, अंजुमन इंतेजामिया और मंदिर न्यास की सहमति जरूरी होती है।

उन्होंने कहा है कि बिना किसी जानकारी मंदिर प्रशासन की ओर से गेट नंबर चार के पास गेट लगवाया जा रहा था। हमें प्रशासन पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन मुस्लिम समुदाय को मस्जिद में जाने देने से रोकने और संख्या को कम करने के लिए ऐसा कर रहा है। अलग गेट लगने के बाद उसमें ताला लगने और बंद किए जाने की संभावना अधिक होगी। 

Related Story

    Trending Topics

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!