Ram mandir: गुजरात के व्यवसायी ने राम मंदिर न्यास को हीरे जड़ित मुकुट और सोने के धनुष दान किए

Edited By Imran,Updated: 06 Jun, 2025 05:05 PM

donated a diamond studded crown and gold bow to the ram mandir trust

गुजरात के एक हीरा कारोबारी ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को 11 मुकुट और एक सोने का धनुष और बाण सहित कई बहुमूल्य आभूषण और अस्त्र-शस्त्र दान किए हैं। यह दान सूरत के रहने वाले हीरा कारोबारी मुकेश पटेल ने दिया है।

अयोध्या: गुजरात के एक हीरा कारोबारी ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को 11 मुकुट और एक सोने का धनुष और बाण सहित कई बहुमूल्य आभूषण और अस्त्र-शस्त्र दान किए हैं। यह दान सूरत के रहने वाले हीरा कारोबारी मुकेश पटेल ने दिया है।

वह प्रसिद्ध आभूषण फर्म ग्रीन लैब के मालिक हैं। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश नेवाडिया ने पुष्टि की कि दान में हीरे, सोने, चांदी और माणिक से बनी वस्तुएं शामिल हैं। नेवाडिया ने बताया, "मुकेश पटेल ने 1000 कैरेट हीरे, 30 किलोग्राम चांदी, 300 ग्राम सोना और 300 कैरेट माणिक से बने 11 मुकुट दान किए हैं।" उन्होंने कहा कि मुकुटों के अलावा पटेल ने हार, झुमके, टीके, श्री राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के लिए चार बड़े और तीन छोटे धनुष, चार तरकश, और तीन गदा दान किये हैं। इन वस्तुओं को एक विशेष चार्टर्ड विमान में अयोध्या ले जाया गया। नेवाडिया ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और अलंकरण की देखरेख करने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को देश भर से कई दान मिले हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बृहस्पतिवार को राम जन्मभूमि परिसर के अंदर आठ नवनिर्मित मंदिरों में मूर्तियों की स्थापना के साथ-साथ भगवान राम के ‘राम दरबार' का अभिषेक किया गया था। यह अनुष्ठान मंदिर में दूसरा बड़ा अभिषेक समारोह था। इससे पहले 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में राम लला का भव्य अभिषेक किया गया था

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!