लखनऊ में चल रही जिमी शेरगिल की वेब सीरीज ‘चूना’ की शूटिंग को DM ने तत्काल रूकवाया, ये बड़ी वजह आई सामने
Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 16 Jul, 2021 09:17 PM

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संकट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी मॉडल के सामने नतमस्क हो चुका है।
लखनऊः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संकट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी मॉडल के सामने नतमस्क हो चुका है। प्रदेश की रिकवरी रेट भी 98.4 चल रहा है। इसके बावजूद योगी सरकार खतरनाक वायरस को लेकर लापरवाही न करने व सतर्क रहने की आदेश दे रही है। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में अभिनेता जिमी शेरगिल की वेब सिरीज चूना की शूटिंग को जिलाधिकारी ने तत्काल रोकने का आदेश दिया है। टीम में से 5 लोग पॉजिटिव हैं। शूटिंग टीम को होटल में क्वारंटीन करवाया गया है।
बता दें कि मलिहाबाद स्थित मिर्जागंज इलाके में चल रही वेब सीरीज की शूटिंग रोकने के पीछे वजह है कोरोना, शूटिंग यूनिट के 92 में से 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पुलिस कमिश्नर को भेजी गई चिट्ठी के अनुसार 92 लोग मुम्बई महाराष्ट्र से शूटिंग के सिलसिले में आए थे और होटल एसआर ग्रैंड चारबाग, होटल मिलेनियम रेजीडेंसी मटियारी में रुके। वहीं गोमती नगर के होटल हिल्टन में 32 लोगों की टीम रुकी हुई है।