Edited By Mamta Yadav,Updated: 31 Oct, 2024 09:38 PM
दिवाली से पहले बरेली के बाजार में जमकर धनवर्षा हुई। छोटी दिवाली के मौके पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। सराफा बाजार से लेकर रियल एस्टेट सेक्टर तक गुलजार रहा। एक अनुमान के मुताबिक धनतेरस पर बरेली में करीब 1000 करोड़ का कारोबार हुआ है। बरेली में बाजार...
Bareilly News, (मो. जावेद): दिवाली से पहले बरेली के बाजार में जमकर धनवर्षा हुई। छोटी दिवाली के मौके पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। सराफा बाजार से लेकर रियल एस्टेट सेक्टर तक गुलजार रहा। एक अनुमान के मुताबिक धनतेरस पर बरेली में करीब 1000 करोड़ का कारोबार हुआ है। बरेली में बाजार सोने की चमक से दमक उठा। बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भीड़ देर रात तक बनी रही। सराफा बाजार, वाहनों के अलावा रियल एस्टेट सेक्टर में भी खरीदारी हुई। जहां 500 से अधिक लोगों ने संपत्तियों की रजिस्ट्री कराई। इस दौरान धनतेरस पर 1000 करोड़ की खरीदारी हुई है। कारोबारी ग्राहकों की आवाजाही भांपते हुए बीते वर्ष से बेहतर कारोबार की उम्मीद जता रहे थे। खरीदारी का दौर शुरू हुआ। वाहन डीलर्स के शोरूम पर डिलीवरी के लिए भी कतार रही।
बुधवार देर रात तक हुई खरीदारी
किराना बाजार में भीड़ के चलते जाम जैसे हालात रहे। इसके बाद शाम को लोग घरों से निकले और मान्यतानुसार सोने-चांदी के गहने, सिक्कों की खरीदारी में लगे। देर रात तक सराफा कारोबारियों के प्रतिष्ठान पर आवाजाही जारी रही। सके अलावा धनतेरस पर धातु को खरीदने की मान्यता के चलते बर्तन बाजार में खरीदारों की कतार लगी रही। इसके अलावा इलेक्टि्रकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें भी जगमग रहीं।
मिठाइयों की बिक्री से बाजार का मुंह मीठा
मिठाइयों की दुकान पर भी ग्राहकों की कतार रही। दिवाली की शुभकामनाएं देते आकर्षक गिफ्ट पैक समेत विभिन्न तरह की मिठाइयों की जमकर बिक्री हुई। कारोबारियों ने बीते वर्ष से करीब 25 फीसदी ज्यादा मिठाईयों और उससे जुड़े अन्य खाद्य पदार्थों की बिक्री का अनुमान जताया है। दूसरी ओर श्यामगंज किराना बाजार में झाडू, लक्ष्मी-गणेश की मिट्टी की मूर्ति, खील, बताशे खरीदे गए।
सोने के गहने और चांदी के सिक्कों की हुई बिक्री
धनतेरस पर उम्मीद के अनुसार सराफा बाजार में चमक बरकरार रही। दोपहर तक मोल-भाव और पूर्व में बुक कराए गए गहनों की डिलीवरी लेने लोग पहुंचते रहे। कारोबारियों के मुताबिक सोने की खरीदारी में बढ़ती कीमतों का असर दिखा। गोल्ड क्वॉइन से ज्यादा हल्के गहनों में ईयरिंग, रिंग, नोज पिन, झुमके, कड़े, कंगन, चेन आदि की मांग ज्यादा रही। चांदी के सिक्कों समेत लक्ष्मी, गणेश की प्रतिमा खूब बिकी।
वाहन डीलरों के शोरूम पर डिलीवरी की लगी कतार
शुभ-लाभ की कामना के साथ धनतेरस के लिए पूर्व में बुक कराए वाहनों की डिलीवरी लेने लोग शोरूम पर पहुंचते रहे। करीब 3000 बाइक और 600 कारों की डिलीवरी का अनुमान वाहन कारोबारियों ने जताई है। वाहनों की बिक्री का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि शहर के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर खरीदे गए वाहन के पूजन के लिए देर शाम तक आवाजाही जारी रही।
ग्राहकों की कतार से खनकता रहा बर्तनों का बाजार
आलमगिरीगंज, सिविल लाइंस, प्रेमनगर समेत में स्थित बर्तन कारोबारियों के यहां सुबह दोपहर से शुरू हुआ ग्राहकों के पहुंचने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। गृहस्थी संबंधी गैस स्टोव, कुकर, नॉन स्टिक समेत परंपरागत फूल और तांबे के बर्तन खरीदे। इलेक्ट्रॉनिक बाजार में मोबाइल, लैपटॉप, हीटर, गीजर, ब्लोअर, टीवी, वॉशिंग मशीन समेत ऑफ सीजन के चलते फ्रिज की भी खरीदारी की।