UP में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 8580 पहुंची, 379 नए संक्रमित मिले

Edited By Anil Kapoor,Updated: 18 Jan, 2021 05:29 PM

death toll from corona virus reaches 8580 in up

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 4 मरीज़ों की मौत होने के बाद अब तक मरने वालों की संख्‍या 8,580 हो गई है, जबकि 379 नए संक्रमितों के पाए जाने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर....

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 4 मरीज़ों की मौत होने के बाद अब तक मरने वालों की संख्‍या 8,580 हो गई है, जबकि 379 नए संक्रमितों के पाए जाने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5,96,904 तक पहुंच गया है।

अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि 24 घंटे में 6 मौतें हुई हैं जो पिछले 6-7 महीने के अंतराल में सबसे कम संख्‍या है। उन्‍होंने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान 379 नए संक्रमितों के सापेक्ष इसी अवधि में 622 मरीजों को स्‍वस्‍थ्‍य होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है।

उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में कुल 8,631 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है जिनमें 2,948 घर में पृथक-वास में हैं जबकि 823 निजी अस्‍पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं और बाकी मरीजों का सरकारी अस्‍पतालों में उपचार चल रहा है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना के अब तक 2.63 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!