Edited By Purnima Singh,Updated: 20 May, 2025 06:57 PM

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से दबंगई का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव के निवीसी दलित युवक चरणदास अनुरागी मंदिर गया था, तभी गांव के दबंग पुक्कन और संदीप शराब के लिए उससे पैसे मांगने लगे .......
हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से दबंगई का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव के निवीसी दलित युवक चरणदास अनुरागी मंदिर गया था, तभी गांव के दबंग पुक्कन और संदीप शराब के लिए उससे पैसे मांगने लगे। चरणदास के पैसा देने से मना करने पर आरोपियों ने जातिसूचक गालियां देकर उसकी जेब से जबरन पैसे निकाल लिए। दबंगों का मन यहीं नहीं भरा, दोनों आरोपी चरणदास को पकड़कर गांव के मोक्षधाम की तरफ ले गए और धारदार हथियार से उसके दोनों कान काट दिए। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग गए।
चरणदास ने खुद डायल 112 और 108 पर दी सूचना
चरणदास ने बताया कि एक कान मौके पर ही जमीन पर गिर गया। जबकि दूसरा बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल अवस्था में चरणदास ने खुद डायल 112 और 108 एंबुलेंस को फोन कर घटना की सूचना देकर पुलिस और मेडिकल टीम को बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चरणदास को राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना पर एएसपी राज कुमार पांडेय ने बताया कि चरणदास की तहरीर पर आरोपियों पुक्कन और संदीप के खिलाफ एससीएसटी एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।