फिर से लौटा Covid-19...दुनियाभर में फैल रहा नया वेरिएंट, IPL का ये खिलाड़ी भी हुआ शिकार

Edited By Pooja Gill,Updated: 19 May, 2025 03:14 PM

covid 19 is back again new variant is spreading

Covid-19 Alert: एक बार फिर से कोरोना वायरस लौट रहा है। कोविड धीरे-धीरे फिर से दुनिया को अपनी गिरफ्त में लेने की कोशिश कर रहा है। अभी कुछ दिनों से सिंगापुर और हांगकांग में नए वेरिएंट तेजी से फैल रहे है। वहां पर कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़...

Covid-19 Alert: एक बार फिर से कोरोना वायरस लौट रहा है। कोविड धीरे-धीरे फिर से दुनिया को अपनी गिरफ्त में लेने की कोशिश कर रहा है। अभी कुछ दिनों से सिंगापुर और हांगकांग में नए वेरिएंट तेजी से फैल रहे है। वहां पर कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। विदेशों के साथ-साथ अब भारत में भी कोविड-19 फैलने लगा है। मुंबई में पिछले तीन महीनों से लगातार कोविड के मामले सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर महीने औसतन 7 से 10 केस दर्ज हो रहे हैं। करोना के एक्टिव होने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। 

भारत में भी बढ़ रहा खतरा 
बता दें कि  KEM अस्पताल में हाल ही में दो मरीजों के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, अस्पताल का कहना है कि दोनों की मौत कोरोना के कारण नहीं, बल्कि अन्य गंभीर बीमारियों की वजह से हुई है। फिर भी, दोनों संक्रमित थे - जो यह दिखाता है कि वायरस अभी भी एक्टिव है। विशेषज्ञों के मुताबिक, वैसे कोरोना वायरस ठंडे मौसम में फैलने वाली बीमारी माना जाता है, लेकिन अब ये गर्मियों में भी फैल रहा है और भारत में भी इसका खतरा बढ़ रहा है।  

तेजी से फैल रहा है नया वेरिएंट
सिंगापुर में कोरोना के LF.7 और NB.1 वेरिएंट का प्रसार हो रहा है, जो JN.1 स्ट्रेन से संबंधित हैं। इन वेरिएंट्स के लक्षणों में नाक बहना, बुखार, गले में खराश, खांसी और सिरदर्द शामिल हैं। वहीं, हांगकांग में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और वहां पॉजिटिविटी रेट पिछले साल से ज्यादा है। 3 मई तक हांगकांग में कोरोना के 31 एक्टिव मामले सामने आए थे, जो चिंता का विषय बने हुए हैं। यहां तक कि मशहूर पॉप स्टार ईसान चान भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे।

भारत में सामने आए कई केस 
जानकारी के मुताबिक, मुंबई के KEM अस्पताल में दो मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि 58 वर्षीय महिला की कैंसर से और 13 वर्षीय लड़की की किडनी की बीमारी से मौत हुई, लेकिन दोनों मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। अस्पताल प्रशासन ने दोनों की मौत को अन्य कारणों से जोड़ा है, लेकिन संक्रमण का खतरा साफ नजर आता है। वहीं, आईपीएल के सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड को भी कोरोना हो गया है, जिसके कारण वह लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच में भाग नहीं ले पाएंगे। टीम के कोच डेनियल विटोरी ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि हेड को कोविड-19 होने के कारण भारत लौटने में देरी हो रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!