Edited By Mamta Yadav,Updated: 08 Nov, 2024 12:53 AM
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पारित धारा 370 और 35 ए की बहाली के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और उनके साथ देश और घाटी को फिर से आतंकवाद की आग में झोंकना चाहते हैं।
Lucknow News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पारित धारा 370 और 35 ए की बहाली के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और उनके साथ देश और घाटी को फिर से आतंकवाद की आग में झोंकना चाहते हैं।
छठ पूजा के पावन अवसर पर लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में योगी ने धारा 370 और 35 ए को लेकर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि इनसे जम्मू कश्मीर का विकास और वहां के बच्चों का उज्ज्वल भविष्य नहीं देखा जा रहा है। इनकी विघटनकारी नीतियों को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा। 140 करोड़ भारतवासी हर हाल में देश की एकता और अखंडता के पक्षधर हैं और जो इससे खिलवाड़ करेगा उसको मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि 370 और 35ए की वजह से ही कश्मीरी पंडितों का कत्लेआम हुआ, आतंकवाद ने पांव पसारा और पत्थरबाजी होती थी। इस पर मोदी सरकार ने प्रहार कर 5 अगस्त 2019 को घाटी से आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोंकी। इससे पहले किसी सरकार की हिम्मत नहीं हुई जो इसको खत्म करती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस देश को फिर से आतंकवाद की भट्ठी में झोंकना चाहते हैं। पूरा देश विघटनकारी प्रवृत्ति को देख रहा है। इसकी निंदा करता हूं।