Edited By Ruby,Updated: 28 Sep, 2018 01:19 PM
राजनीति भी गजब का शौक है इसमें आगे बढ़ने के लिए आदमी न जाने किस-किस तरह के हथकंडे अपनाता है। आज का मामला भी कुछ इस प्रकार का है। यहां कांग्रेस नेता की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति अपने दोस्तों से नाजायज संबंध बनाने को कहता है। यह पिछले 4 सालों...
गाजियाबादः राजनीति भी गजब का शौक है इसमें आगे बढ़ने के लिए आदमी न जाने किस-किस तरह के हथकंडे अपनाता है। आज का मामला भी कुछ इस प्रकार का है। यहां कांग्रेस नेता की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति अपने दोस्तों से नाजायज संबंध बनाने को कहता है। यह पिछले 4 सालों से चलता आ रहा है।
पीड़ित महिला का पति कांग्रेस का उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य है। जिसका नाम शान मोहम्मद है जोकि दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला है। महिला का कहना है कि उसका पति आए दिन नए नए लोगों को घर पर लेकर आता है और जबरदस्ती उनके साथ नाजायज सम्बन्ध बनाने के लिए कहता है यह पिछले 4 सालों से चलता आ रहा है।
महिला ने कहा कि इन सबसे परेशान होकर आज वह अपनी मां के साथ थाने आई और सारी बातों को पुलिस के सामने बताया। पीड़िता ने अपनी जान माल की सुरक्षा की मांग भी की है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।