74 साल का हुआ Uttar Pradesh, 'यूपी दिवस' के तीन दिवसीय समारोह का सीएम Yogi Adityanath आज करेंगे शुभारंभ

Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Jan, 2023 09:30 AM

cm yogi will inaugurate the three day function of  up day  today

'यूपी दिवस' के मौके पर मंगलवार से तीन दिवसीय समारोह शुरू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज सुबह 11 बजे गोमतीनर विस्तार स्थित अवध शिल्प ग्राम में 'यूपी दिवस' के 3 दिवसीय समारोह का शुभारंभ...

लखनऊ(अश्वनी सिंह): 'यूपी दिवस' के मौके पर मंगलवार से तीन दिवसीय समारोह शुरू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज सुबह 11 बजे गोमतीनर विस्तार स्थित अवध शिल्प ग्राम में 'यूपी दिवस' के 3 दिवसीय समारोह का शुभारंभ करेंगें। इस दौरान सीएम योगी (CM Yogi) के साथ राज्यपाल आनंदीबने पटेल (Anandiben Pate) और प्रदेश सरकार (UP Government) के कई मंत्री मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि संस्कृति विभाग, यूपी पर्यटन निदेशालय और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय समारोह में कई राज्यों के लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे। अवध शिल्पग्राम में होने वाले समारोह के दौरान लखनऊ के निवासियों को कई राज्यों की सांस्कृतिक बारीकियों को देखने का अवसर मिलेगा।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को चंडीगढ़ के कन्हैया मित्तल आध्यात्मिक गीतों से श्रोताओं का मन मोह लेंगे। इसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों के कवियों द्वारा अवधी, बृज, बुंदेली, भोजपुरी, खड़ी बोली और हिंदी जैसी विभिन्न बोलियों पर एक कवि सम्मेलन और राइजिंग मलंग बैंड द्वारा त्रिधारा भक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। सिक्किम, छत्तीसगढ़, बिहार और अरुणाचल प्रदेश के लोक नृत्य भी मंगलवार और बुधवार को प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके अलावा बुधवार को इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर, माइक्रो मिनी एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज, खादी और ग्रामोद्योग, एक ट्रिलियन इकोनॉमी, न्यू टूरिज्म पॉलिसी, एग्रो, रूरल और ईको टूरिज्म पर विचार गोष्ठी होगी। बुंदेलखंड के किलों पर आधारित लघु फिल्म प्रस्तुति और अभिनेता-सांसद दिनेश लाल 'निरहुआ' के साथ भोजपुरी सांस्कृतिक प्रस्तुति भी कार्यक्रम का हिस्सा होगी। जाने-माने गायक कैलाश खेर गुरुवार को परफॉर्म करेंगे।तीन दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।

राज्य सरकार विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वालों को करेगी सम्मानित
इस बीच, मंगलवार को उत्तर प्रदेश दिवस के उद्घाटन समारोह में, राज्य सरकार विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वालों को सम्मानित करेगी। इस दिन प्रतिष्ठित लक्ष्मण पुरस्कार और लक्ष्मीबाई पुरस्कार दिए जाएंगे। पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी और नोएडा के जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई को खेलों में उनकी उपलब्धियों के लिए लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, लखनऊ, मेरठ, कानपुर नगर, आजमगढ़, संभल, नोएडा और गोरखपुर जिले के 11 अन्य लोगों को भी लक्ष्मण पुरस्कार दिया जाएगा।

PunjabKesari

आपको बता दें कि आयोजन के दौरान, 15 राष्ट्रमंडल खेलों (2022) के पदक विजेताओं और जूडो, क्रिकेट, भारोत्तोलन, हॉकी, ट्रायथलॉन और एथलेटिक्स के प्रतिभागियों को भी पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2021-22 के विवेकानंद युवा पुरस्कार व्यक्तिगत श्रेणी में 10 युवाओं और समूह श्रेणी में छह पुरस्कार प्रदान करेंगे। अलग-अलग जिलों के 10 लड़के और लड़कियों, तीन युवक मंगल दल (ग्रामीण स्तर पर बनाए गए युवा लड़कों के समूह) और तीन महिला मंगल दल (ग्रामीण स्तर पर बनाए गए युवा लड़कियों के समूह) समूहों को भी सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री और राज्यपाल माटी कला बोर्ड और खादी ग्रामोद्योग के तहत 6 लोगों को पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!