CM योगी ने किया कन्या पूजन, कहा- देश के विकास के लिए राम मंदिर पर निर्णय जरुरी

Edited By Deepika Rajput,Updated: 07 Oct, 2019 12:58 PM

cm yogi statement on ram temple

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में दुर्गानवमी के उपलक्ष्य पर विधि-विधान से कन्या पूजन किया। इस दौरान उन्होंने नन्ही कन्याओं के पैर धोए, उन्हें टीका लगाया, माला पहनाई और प्रसाद ग्रहण कराया। कन्या पूजन के बाद...

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में दुर्गानवमी के उपलक्ष्य पर विधि-विधान से कन्या पूजन किया। इस दौरान उन्होंने 51 नन्हीं कन्याओं के पैर धोए, उन्हें टीका लगाया, माला पहनाई और प्रसाद ग्रहण कराया। कन्या पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने राम मंदिर पर बयान दिया। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द और देश के विकास के लिए इसपर निर्णय जरुरी है। जो भी सुप्रीम कोर्ट फैसला देगा, हमें उसे मानना चाहिए। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान पिछले ढाई वर्षों में शिक्षा के स्तर में व्यापक सुधार हुआ है। 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' ही हमारा नारा है। जल्द ही हम 'कन्या सुमंगला योजना' की शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया कि विवाह अनुदान राशि को 51 हजार रुपये कर दिया गया है। वहीं कक्षा 1 से स्नातक कर 15 हजार रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा 'हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।'
PunjabKesari
बता दें कि, इससे पहले सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि मां श्री दुर्गा जी का नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री जी हैं, जिनकी आराधना से अनेकों प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होती हैं। मां सिद्धिदात्री जी से प्रार्थना है कि वे सम्पूर्ण समाज एवं उपासकों को इन सिद्धियों से परिपूर्ण करें एवं सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!