Edited By Pooja Gill,Updated: 25 Nov, 2024 11:40 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी सोमवार को वाराणसी आ रहे हैं। सीएम योगी यूपी कॉलेज के 115वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा वह वाराणसी में चल रही शिव महापुराण कथा में भी शामिल होंगे। अपने वाराणसी दौरे के दौरान...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी सोमवार को वाराणसी आ रहे हैं। सीएम योगी यूपी कॉलेज के 115वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा वह वाराणसी में चल रही शिव महापुराण कथा में भी शामिल होंगे। अपने वाराणसी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी बाबा काल भैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन पूजन करनेंगे। उनके आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़े इंतेजाम किए गए हैं।
वाराणसी के भोजूबीर इलाके में स्थित यूपी कॉलेज में हो रहे कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि सीएम योगी का आगमन यहां पहली बार हो रहा है। इसके पहले कॉलेज में पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ ही देश की कई अन्य बड़ी हस्तियां यहां आ चुकी हैं।
बता दें कि सीएम योगी गोरखपुर से सीधे वाराणसी पहुंचेंगे। गोरखपुर में हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने के बाद 11:15 बजे वाराणसी स्थित पुलिस लाइन मैदान में उतरेंगे। यहां से मुख्यमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से यूपी कॉलेज पहुंचेगा। जहां वह करीब 1 घंटे तक रूकेंगे। इसके बाद उनका काफिला काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर के लिए रवाना होगा। करीब 12:30 बजे काल भैरव मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे और फिर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे । यहां पूजा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल मार्ग से गंगा पार डोमरी में चल रहे शिव महापुराण कथा में शामिल होंगे। यहां पर मुख्यमंत्री कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ मुलाकात भी करेंगे। कथा में करीब 45 मिनट तक रूकने के बाद वह अयोध्या के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।