"पहले  "चाचा-भतीजा ईमानदारी से भर्ती नहीं होने देते थे"- गोखपुर में अखिलेश पर बरसे सीएम योगी

Edited By Ramkesh,Updated: 20 Jun, 2025 07:34 PM

cm yogi lashed out at akhilesh said earlier uncle nephew did not allow

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड इंफ्रास्ट्रक्चर का उत्कृष्ट उपहार देने के सिलसिले को जारी रखते हुए 7283.28 करोड़ रुपये की लागत से बने 91.35 किमी लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के अवसर पर भगवानपुर टोल प्लाजा पर आयोजित जनसभा को संबोधित...

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड इंफ्रास्ट्रक्चर का उत्कृष्ट उपहार देने के सिलसिले को जारी रखते हुए 7283.28 करोड़ रुपये की लागत से बने 91.35 किमी लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के अवसर पर भगवानपुर टोल प्लाजा पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी साजवादी पार्टी के शासन काल में हुई भर्तियों को लेकर अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होनें कहा कि 2017 के बाद का उत्तर प्रदेश माफियामुक्त, गुंडामुक्त और दंगामुक्त राज्य बन चुका है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चाचा-भतीजा ईमानदारी से प्रदेश में कोई भी भर्ती नहीं होने देते थे। 
 

PunjabKesari

यूपी में इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया गया, उसका परिणाम दिखाई दे रहा है

मुख्यमंत्री ने कहा की दुनिया के विकसित देशों का विकास उनके बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर की ही देन है। 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया गया, उसका ही परिणाम है कि यूपी अब बीमारू राज्य की बदनामी से उबरकर इमर्जिंग स्टेट के रूप में पहचाना जा रहा है। देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनकर अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हो रहा है। 

PunjabKesari

पहले  विकास की योजनाओं में बंदरबांट होता था
मुख्यमंत्री ने 2017 के पहले के उत्तर प्रदेश की दशा का उल्लेख करते हुए कहा कि तब उत्तर प्रदेश में विकास की बात तो दूर थी, यहां बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव था। गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ पात्रों को नहीं मिलता था। परम्परागत उद्यम बंदी के कगार पर थे। एक जिला एक माफिया पिछली सरकारों की देन थी। तब विकास की योजनाओं में बंदरबांट और माफिया का वर्चस्व था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 2017 के बाद का उत्तर प्रदेश माफियामुक्त, गुंडामुक्त और दंगामुक्त राज्य बन चुका है। अब यह देश में पर्यटन और निवेश का बेहतरीन डेस्टिनेशन बन गया है। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले यूपी में यह पता ही नहीं चलता था कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क, पर अब यह प्रदेश एक्सप्रेसवे के नए संजाल से अर्थव्यवस्था को रफ्तार दे रहा है। 




PunjabKesari

60 हजार से अधिक युवाओं को पुलिस में नियुक्ति इमानदी से की गई 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में युवाओं के सामने अब पहचान का संकट नहीं है। पांच दिन पूर्व गृह मंत्री अमित शाह की मौजदूगी में 60 हजार से अधिक युवाओं को पुलिस में नियुक्ति का पत्र दिया गया। इसमें 12045 बेटियों की भर्ती हुई है। आजादी के बाद 2017 तक यूपी पुलिस में सिर्फ दस हजार महिलाओं की भर्ती हुई थी, अब यह संख्या 40 हजार से अधिक हो चुकी है। 

सरकारी नियुक्तियों में कोई भेद भाव नहीं 
मुख्यमंत्री ने कहा अब प्रदेश में सरकारी नियुक्तियों पर प्रश्न नहीं होते। अब जाति, क्षेत्र का भेद नहीं होता बल्कि भर्तियां मेरिट के आधार पर और आरक्षण के नियमों के अनुरूप होती हैं। उत्तर प्रदेश अब युवा ऊर्जा को सकारात्मक  यूपी में अब पर्ची-खर्ची के बिना पारदर्शी तरीके से भर्ती होती है ऊर्जा में बदलने की दिशा में आगे बढ़ चुका है। उन्होंने बिना दो नेताओं का नाम लिए कहा कि पुलिस सहित सरकारी भर्तियां 2017 के पूर्व में होती तो चाचा-भतीजा की जोड़ी वसूली पर निकल गई होती। उन्होंने गृह मंत्री के उद्धरण का उल्लेख करते हुए कहा कि यूपी में अब पर्ची-खर्ची के बिना पारदर्शी तरीके से भर्ती होती है। मुख्यमंत्री ने कहा आठ साल में अकेले यूपी पुलिस में 2.16 लाख भर्ती हुई है जबकि कुल साढ़े आठ लाख से अधिक सरकारी भर्तियां हुई हैं। 

40हजार स्थानीय नौजवानों को नौकरी मिला
मुख्यमंत्री ने कहा यूपी के एक्सप्रेसवे निवेश के आधार बन रहे हैं। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के जरिए गोरखपुर के दक्षिणांचल में औद्योगिक विकास की नई नई पड़ रही है। उन्होंने कहा कि गीडा में पिछले आठ सालों में 15000 करोड़ रुपये के निवेश धरातल पर उतरे जिससे 40हजार स्थानीय नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिला। उन्होंने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बाद इस साल के अंत तक गंगा एक्सप्रेसवे की सौगात मिल जाएगी। इन एक्सप्रेसवे पर हर जिले में औद्योगिक क्लस्टर विकसित किया जा रहे हैं। इन औद्योगिक क्लस्टर में उद्योग लगेंगे, एमएसएमई की इकाइयां स्थापित होंगी, फिशरीज और एग्रीकल्चर के व्यवसाय की गतिविधियां आगे बढ़ेंगी। 

राज्य में आज 16 एयरपोर्ट हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आज उत्तर प्रदेश रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी में नम्बर एक  है। यूपी एक्सप्रेसवे के मामले में तो नम्बर एक है ही, सबसे लंबा रेल नेटवर्क भी यहीं है। यही नहीं, 2017 के पहले दो एयरपोर्ट वाले इस राज्य में आज 16 एयरपोर्ट हैं। चार इंटरनेशनल एयरपोर्ट आपरेशनल हैं और देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट नोएडा के जेवर में बन रहा है। 

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से लखनऊ जाना असान 
सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर सफर आरामदायक है और इस पर समय की भी बचत होगी। गोरखपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए लखनऊ जाने में सिर्फ तीन घंटे लगेंगे। उन्होंने कहा कि यह लिंक एक्सप्रेसवे विकास की गति को भी बढ़ाने वाला है। एक्सप्रेसवे के संजाल से उद्योग लगेंगे और युवाओं को अपने ही क्षेत्र में रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या कोई सोचता था कि बेलघाट, खजनी, सिकरीगंज जैसे क्षेत्र एक्सप्रेसवे से जुड़ पाएंगे। पर, आज यह सोच साकार हुई है। 100 वर्ष पूर्व गोरखपुर के दक्षिणांचल से पलायन हुआ था अब वहां उद्योगों में नौकरी व रोजगार का सृजन होगा। इसके लिए निवेश प्रस्ताव अभी से मिलने लगे हैं।  

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण समारोह के मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि गोरखपुर के भटहट में बने राज्य के पहले आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन 30 जून को राष्ट्रपति के हाथों होगा। 

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!