राम मंदिर जमीन खरीद घोटाले को लेकर एक्शन में CM योगी, संज्ञान में लिया मामला, अधिकारियों से मांगी डिटेल्स

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 15 Jun, 2021 12:16 PM

cm yogi in action regarding ram temple land purchase scam matter taken

रामनगरी अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीद में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर लगे घोटाले के गंभीर आरोप मामले का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री

अयोध्याः रामनगरी अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीद में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर लगे घोटाले के गंभीर आरोप मामले का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। इसके साथ ही सीएम ने मामले की रिपोर्ट तलब करते हुए ट्रस्ट और जिला प्रशासन से इस मामले में डिटेल्स मांगी है।

बता दें कि मंदिर के जमीन घोटाले का मामला सियासत में भी जड़ें जमा रहा है। ऐसे में तमाम आलोचनाओं व ट्रस्ट के महासचिव व अन्य पदाधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। सपा नेता व आम आदमी पार्टी की ओर से किए गए खुलासे, कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शन बाद मामला गर्माता जा रहा है। सोशल मीडिया पर तो राम मंदिर घोटाला ट्रेंड कर रहा है।

वहीं चंपत राय ने कहा कि आरोप लगाने वाले सियासी लोग हैं। ये मामला सियासत से प्रेरित है। उन्होंने यह भी कहा कि मुझपर तो महात्मा गांधी की हत्या समेत कई आरोप लगे हैं। हकीकत तो यह है कि यह जमीन बाजार दर से कम कीमत पर खरीदी गई है।

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!