Edited By Anil Kapoor,Updated: 25 May, 2025 08:03 AM

Varanasi News: उत्तर प्रदेश में गर्मी के साथ अब मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। रविवार, 25 मई को प्रदेश के कई जिलों में धूप और बादलों की आंख-मिचौली देखने को मिलेगी। कहीं तेज धूप रहेगी, तो कहीं गरज-चमक के साथ बारिश और.....
Varanasi News: उत्तर प्रदेश में गर्मी के साथ अब मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। रविवार, 25 मई को प्रदेश के कई जिलों में धूप और बादलों की आंख-मिचौली देखने को मिलेगी। कहीं तेज धूप रहेगी, तो कहीं गरज-चमक के साथ बारिश और आंधी।
42 जिलों में बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि रविवार को यूपी के 42 जिलों में तेज हवाओं और बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी भी चलने की संभावना है। इसके चलते कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कहां-कहां हो सकती है बारिश?
बारिश की संभावना जिन जिलों में जताई गई है, उनमें शामिल हैं:
लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, गोंडा, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, संभल, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बागपत, सहारनपुर और इनके आसपास के जिले। इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
मई के आखिरी हफ्ते में भी रहेगा बारिश का सिलसिला
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, मई के आखिरी सप्ताह तक भी कई जिलों में बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है। 28 मई तक यूपी के कई हिस्सों में मौसम बिगड़ा रह सकता है। हालांकि, तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिलेगा।
झांसी बना सबसे गर्म जिला
शनिवार को यूपी के कुछ जिलों में बारिश हुई, जिनमें शामिल हैं:
नोएडा, गाजियाबाद, बलिया, गाजीपुर और वाराणसी।
वहीं दूसरी ओर, झांसी और बांदा में तेज धूप और गर्मी का असर जारी रहा।
झांसी शनिवार को यूपी का सबसे गर्म जिला रहा जहां 42.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
बांदा में तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
कुछ प्रमुख शहरों का मौसम हाल
शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
लखनऊ 38.8°C 27.0°C 159 (मध्यम)
आगरा 39.4°C 28.1°C 95 (संतोषजनक)
कानपुर 36.3°C 26.7°C 83 (संतोषजनक)
मेरठ 35.7°C 25.6°C 109 (मध्यम)
वाराणसी 35.6°C 28.0°C 48 (अच्छा)