पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी और परिजनों पर जाली दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने के आरोप में मुकदमा, आरोपी भाई गिरफ्तार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Apr, 2024 02:22 PM

case filed against former mla arif anwar hashmi and his family

Balrampur News: बलरामपुर की उतरौला सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ सरकारी जमीन हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज करके इसी मामले में आरोपी उनके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि....

Balrampur News: बलरामपुर की उतरौला सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ सरकारी जमीन हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज करके इसी मामले में आरोपी उनके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि सादुल्लानगर थाने के बगल में स्थित 730 वर्ग मीटर जमीन को पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी और उनके भाइयों ने 27 जून 2013 को जाली दस्तावेजों के सहारे हथिया लिया था। इसकी जानकारी मिलने पर मामले की जांच कराई गई तो आरोप सही पाया गया।

पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी का भाई गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि इस मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी और उनके भाई मारूफ तथा अन्य परिजन तथा हड़पी गई जमीन के पास में ही स्थित दरगाह की कथित कमेटी के सदस्यों के खिलाफ सदुल्लानगर थाने में सोमवार को भारतीय दंड विधान की धारा 420 (धोखाधड़ी) , 468 (जाली दस्तावेज़ या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड का उपयोग धोखाधड़ी के प्रयोजन के लिए इस्तेमाल), 120बी (आपराधिक साजिश रचना) के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए उनके विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व विधायक हाशमी के भाई मारूफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हाशमी की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार के पक्ष में आदेश पारित करते हुए सम्बन्धित जमीन को वापस ले लिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!