प्रतापगढ़: सपा प्रत्याशी गुलशन यादव समेत 35 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
Edited By Imran,Updated: 28 Feb, 2022 12:42 PM

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव समेत 35 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दरअसल, पहाड़पुर साहिबा पुर निवासी विजय प्रताप सिंह ने घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है। बता दें कि विजय प्रताप सिंह राजा...
प्रतापगढ़: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव समेत 35 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दरअसल, पहाड़पुर साहिबा पुर निवासी विजय प्रताप सिंह ने घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है। बता दें कि विजय प्रताप सिंह राजा भैया के समर्थक है।
https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/case-filed-against-35-unknowns-including-sp-candidate-gulshan-yadav-1556737
वहीं, इस मामले को लेकर गुलशन यादव ने भी राजा भैया के साथ सुभाष सिंह गोपाल केसरवानी और 15 अन्य समर्थकों के ऊपर SC/ST समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। राकेश कुमार पासी के तहरीर पर कुंडा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि रैयापुर बूथ पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के एजेंट राकेश पासी ने जातिगत टिप्पणी और मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर रविवार को समाजवादी पार्टी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर कई वीडियो शेयर की हैं।