Edited By Pooja Gill,Updated: 16 Apr, 2023 12:54 PM

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस दोनों भाईयों को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी। इसी दौरान मीडियाकर्मी बनकर...
लखनऊः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस दोनों भाईयों को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी। इसी दौरान मीडियाकर्मी बनकर आए तीन हमलावरों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इस हत्या के बाद कई सवाल खड़े हो रहे है कि, आखिर इन दोनों की हत्या क्यों की गई, इसके पीछे क्या मकसद हो सकता है?

बता दें कि, उमेशपाल हत्याकांड के बाद पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी। इसी दौरान हर रोज अतीक की जरायम की दुनिया को लेकर बड़े खुलासे हो रहे थे। अतीक ने खुद पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए थे। इसी पूछताछ में माफिया अतीक ने बताया कि, छह साल से सलाखों के पीछे रहने के बावजूद अपना साम्राज्य यूं ही नहीं चला रहा था। उसके कई ऐसे मददगार हैं, जो उसके लिए पैसे जुटाते थे। उसके एक इशारे पर पत्नी शाइस्ता परवीन को बताई गई रकम पहुंचा देते थे। बदले में अतीक अपने गुर्गों के जरिये उनकी मदद करता था। इसी दौरान उसने ऐसे 14 लोगों के नाम बताए थे, जो उसके साथ थे।
यह भी पढ़ेंः अतीक-अशरफ हत्याकांडः कानून व्यवस्था को लेकर प्रियंका गांधी बोलीं- अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए...मगर कानून के तहत

यह बड़े खुलासों आतंकी संगठनों से लेकर अंडरवर्ल्ड और राजनेताओं तक के लिए मुसीबत बनते जा रहे थे। वहीं, अतीक के संरक्षण में चंद सालों में अरबपति बने कुछ कारोबारी भी इन खुलासों से परेशान थे। अब अतीक और अशरफ की मौत के साथ ही उनके आतंकी संगठनों, आईएसआई और तमाम कुख्यात अपराधियों के बारे में होने वाले खुलासों पर भी विराम लग गया है। इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने वाले शूटरों ने पुलिस के सामने आसानी से आत्मसमर्पण कर दिया। प्रयागराज पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।