रात में सुलगती रही चिंगारी... सुबह राख में बदला बुजुर्ग दंपति का कमरा, धुआं उठा तो खुला राज

Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 May, 2025 02:58 PM

disabled elderly couple burnt to death in a fire

Bijnor News: बिजनौर जिले के थाना बढ़ापुर के एक गांव में रात में दिव्यांग वृद्ध दंपति के कमरे में आग लग जाने से उनकी जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी, नगीना अंजनी कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार रात थाना बढ़ापुर के गांव...

Bijnor News: बिजनौर जिले के थाना बढ़ापुर के एक गांव में रात में दिव्यांग वृद्ध दंपति के कमरे में आग लग जाने से उनकी जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी, नगीना अंजनी कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार रात थाना बढ़ापुर के गांव कुंजेटा में दिव्यांग दंपत्ति महावीर सिंह (80) और उनकी पत्नी ओमी देवी (75) मकान के ऊपरी कमरे में सोये थे।

माचिस की चिंगारी बनी मौत की वजह, दिव्यांग दंपति आग में झुलसे
मिली जानकारी के मुताबिक, रात में आग लग जाने से दोनों आग की चपेट में आकर झुलस गए और उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सुबह पड़ोसियों ने धुआं उठता देखा तो घटना का पता चल पाया। पुलिस को आशंका हैं कि बीड़ी पीने के लिए माचिस जलाने के कारण बिस्तर में आग पकड़ ली होगी। दिव्यांग होने के कारण दोनों बचकर नहीं निकल पाए होंगे। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

26/4

6.0

Delhi Capitals are 26 for 4 with 14.0 overs left

RR 4.33
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!