Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 May, 2025 02:58 PM

Bijnor News: बिजनौर जिले के थाना बढ़ापुर के एक गांव में रात में दिव्यांग वृद्ध दंपति के कमरे में आग लग जाने से उनकी जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी, नगीना अंजनी कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार रात थाना बढ़ापुर के गांव...
Bijnor News: बिजनौर जिले के थाना बढ़ापुर के एक गांव में रात में दिव्यांग वृद्ध दंपति के कमरे में आग लग जाने से उनकी जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी, नगीना अंजनी कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार रात थाना बढ़ापुर के गांव कुंजेटा में दिव्यांग दंपत्ति महावीर सिंह (80) और उनकी पत्नी ओमी देवी (75) मकान के ऊपरी कमरे में सोये थे।
माचिस की चिंगारी बनी मौत की वजह, दिव्यांग दंपति आग में झुलसे
मिली जानकारी के मुताबिक, रात में आग लग जाने से दोनों आग की चपेट में आकर झुलस गए और उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सुबह पड़ोसियों ने धुआं उठता देखा तो घटना का पता चल पाया। पुलिस को आशंका हैं कि बीड़ी पीने के लिए माचिस जलाने के कारण बिस्तर में आग पकड़ ली होगी। दिव्यांग होने के कारण दोनों बचकर नहीं निकल पाए होंगे। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।