सन्नाटे में गूंज उठी खौफनाक घटना: गंगा में कूदने वाली बहनों में से एक की मौत, क्या दूसरी खोलेगी राज?

Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 May, 2025 09:37 AM

cousin sisters jumped from the bridge into the ganges river one died

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के सैदपुर कस्बा को चंदौली जिला से जोड़ने वाले गंगा नदी पर बने पुल से 2 चचेरी बहनों ने शुक्रवार को छलांग लगा दी, जिससे एक की मौत हो गई जबकि दूसरे को बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस और मछुआरों...

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के सैदपुर कस्बा को चंदौली जिला से जोड़ने वाले गंगा नदी पर बने पुल से 2 चचेरी बहनों ने शुक्रवार को छलांग लगा दी, जिससे एक की मौत हो गई जबकि दूसरे को बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस और मछुआरों के सहयोग से चंचल यादव (18) को जिंदा बचा लिया गया, जबकि सोनी यादव (18) की डूबने से मौत हो गई।

गंगा में छलांग लगाने वाली 2 बहनों में से एक की मौत, दूसरी की बची जान
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को 11 बजे दिन में सैदपुर थाना को सूचना मिली कि 2 लड़कियों ने पक्का पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी है। पुलिस तत्काल मछुआरों को लेकर नदी किनारे पहुंच गई। मछुआरे नदी में कूद गए और चंचल यादव पानी से निकाली गई तो उसकी सांसें चल रही थीं। मौके पर मौजूद उप निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय तत्काल उसे गोद में उठाकर सरकारी अस्पताल की ओर भागे, जहां चिकित्सकों ने उसे बचा लिया। सोनी यादव को भी बरामद करके अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया।

मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पुलिस ने चंदौली को दी सूचना
बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां गांव मोलनापुर, थाना चहनिया, जिला चंदौली के निवासी सुरेश यादव और रमेश यादव की पुत्री हैं। सैदपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हादसे की सूचना चंदौली जिले की चहनिया पुलिस को दे दी गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

213/5

20.0

Chennai Super Kings

201/4

19.2

Chennai Super Kings need 13 runs to win from 4 balls

RR 10.65
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!