अतीक-अशरफ हत्याकांडः कानून व्यवस्था को लेकर प्रियंका गांधी बोलीं- अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए...मगर कानून के तहत

Edited By Pooja Gill,Updated: 16 Apr, 2023 11:17 AM

atiq ahmad shot dead priyanka gandhi

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर ट्वीट किया...

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि, हमारे देश का कानून संविधान में लिखा गया है, यह कानून सर्वोपरि है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, मगर देश के कानून के तहत होनी चाहिए।

PunjabKesari

देश में न्याय व्यवस्था और कानून के राज का इकबाल बुलंद होः प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा कि, "किसी भी सियासी मकसद से कानून के राज और न्यायिक प्रक्रिया से खिलवाड़ करना या उसका उल्लंघन करना हमारे लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।जो भी ऐसा करता है, या ऐसे करने वालों को संरक्षण देता है, उसे भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और उस पर भी सख्ती से कानून लागू होना चाहिए। देश में न्याय व्यवस्था और कानून के राज का इकबाल बुलंद हो, यही हम सबकी कोशिश होनी चाहिए।"

यह भी पढ़ेंः अतीक-अशरफ की सरेआम हत्या पर मायावती बोलीं, कहा- राज्य का ‘एनकाउंटर प्रदेश' बन जाना कितना उचित है?

PunjabKesari

जब जुल्म की इंतिहा होती है तो कुछ फैसले आसमान से होते हैंः सुरेश खन्‍ना
इस हत्याकांड के बाद दूसरे नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। उप्र सरकार के संसदीय कार्य व वित्त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने पत्रकारों से कहा कि देखिए, जब जुल्म की इंतिहा होती है या जब अपराध की पराकाष्‍ठा होती है तो कुछ फैसले आसमान से होते हैं, और मैं समझता हूं कि यह कुदरत का फैसला है और इसमें कुछ कहने की आवश्यकता ही नहीं है। बाकी तो जब पूरी परिस्थिति सामने आएगी, तब हम कहेंगे। उन्होंने कहा कि जब जुल्म बढ़ता है तो कुदरत सक्रिय हो जाती है । वह अपनी तरह से फैसला देती है और मैं समझता हूं कि सभी को इस आसमानी फैसले को स्वीकार कर लेना चाहिए। खन्ना से जब अखिलेश यादव के बयान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकार ने हर तरह से कोशिश की कि कानून-व्यवस्था बनी रहे और योगी सरकार कानून-व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!