51 लाख की बीमा पॉलिसी हड़पने के लिए दिव्यांग की कुचलकर हत्या, 9 महीने बाद खुला बीमा एजेंट के कांड का राज, आखें रह गई फटी की फटी

Edited By Purnima Singh,Updated: 03 May, 2025 03:43 PM

disabled person murdered for 51 lakh rupees insurance policy

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दिव्यांग व्यक्ति के नाम पर पहले बीमा करवाया गया और फिर उसकी हत्या कर बीमा का 15 लाख रुपये हड़प लिया गया .......

संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दिव्यांग व्यक्ति के नाम पर पहले बीमा करवाया गया और फिर उसकी हत्या कर बीमा का 15 लाख रुपये हड़प लिया गया। संभल में अंतिम सांस ले रहे और मृत लोगों की बीमा पॉलिसी क्लेम करके धनराशि हड़पने वाले एक गैंग का खुलासा हुआ है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए संभल पुलिस ने बताया कि दो सगे भाइयों ने 50 लाख रुपए के इंश्योरेंस पॉलिसियों का क्लेम हड़पने के लिए दरियाब नामक दिव्यांग व्यक्ति की गाड़ी चढ़वाकर हत्या करा दी। फिर क्लेम करके 15 लाख भी हड़प लिए। 

घर से 27 किलोमीटर दूर कराई थी हत्या
दिव्यांग व्यक्ति के रिश्तेदारों द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने पर पूरे मामले का खुलासा हो पाया। मामले की जांच में जुटी पुलिस को 4 महीने बाद टाटा की एक लोन कंपनी ने सूचना दी कि दरियाब नामक व्यक्ति के नाम से बीमा का क्लेम मांगा जा रहा है। मामला संदिग्ध लग रहा है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि दिव्यांग दरियाब का एक्सीडेंट घर से 27 किलोमीटर दूर हुआ था। 

पैसों की जरूरत के चलते करवाया बीमा 
ऐसे में सवाल उठा कि जो व्यक्ति चल नहीं सकता है वो कैसे घर से 27 किलोमीटर दूर पहुंचा। इस मामले में पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो शक के दायरे में आने वाले व्यक्तियों से पूछताछ शुरू की। जिसमें सामने आया कि दिव्यांग दरियाब पर हरिओम और बिनोद नामक दो सगे भाइयों ने अक्टूबर-2023 से पैसों की जरूरत के चलते कई बीमा करवाना शुरू कर दिया था। 

बीमा एजेंट ने बताया था प्लान 
बीमा करवाने की एक्सिस बैंक में मैक्स लाइफ बीमा एजेंट पंकज राघव ने दी थी। राघव ने दोनों भाइयों को अच्छा सिविल स्कोर नहीं होने की वजह से लोन देने से मना कर दिया था। जिसके बाद उसने हरिओम और बिनोद को पूरा प्लान समझाया। उसने बताया कि मरणासन्न अवस्था वाले एक दिव्यांग व्यक्ति का बीमा करवाकर उसे मार दीजिए। आपको बीमा क्लेम मिल जाएगा और लोन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके बाद हरिओम द्वारा दिव्यांग व्यक्ति पर एक साल के भीतर कई बीमा करवाया गया और फिर उसकी हत्या करवा दी गई। 

50 हजार रुपये की दी सुपारी 
बता दें कि हरिओम और बिनोद ने दिव्यांग को मारने के लिए प्रताप नामक व्यक्ति को 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी। दोनों ने उसे दिव्यांग व्यक्ति पर कार चढ़ाकर मारने को कहा था। दिव्यांग की हत्या के बाद हरिओम और बिनोद ने दरियाब के नाम पर कराए गए कुल 50 लाख से अधिक के कई बीमा में से 15 लाख की धन रीशि हड़प ली थी। बची हुई राशि दोनों को नहीं मिल पाई थी। 

गैंग से जुड़े 25 लोग गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने अबतक गैंग से जुड़े 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। मामले की विस्तृत जांच के लिए एक एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस टीम द्वारा अन्य प्रदेशों में इस गैंग से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!