हत्या के बदले हत्या... बसपा नेता हत्याकांड में पुलिस ने 5 शूटरों को किया गिरफ्तार, आरोपियों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Apr, 2025 12:42 AM

murder for murder  police arrested 5 shooters in bsp leader murder case

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को 5 आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को 5 आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
PunjabKesari
बता दें कि थाना टूंडला क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद में शनिवार को दिन दहाड़े हुए बसपा नेता विनोद कुशवाहा हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया मृतक विनोद कुशवाहा के पुत्र प्रिंस द्वारा सात लोगों के नाम से हत्याकांड की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। थाना टूंडला पुलिस और एसओजी टीम ने संबंधित मामले में कार्रवाई करते हुए रविवार भोर को एक वाटर पार्क के खंडहर में छुपे बैठे आरोपियो की घेराबंदी की गई। पुलिस ने इस मामले में रितिक, पंकज, सचिन तथा मुकुल को गिरफ्तार किया हैं।

वहीं एक अन्य आरोपी अंकित ने पुलिस से बचने के लिए भगाने का प्रयास किया। भागते हुए उसके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में अंकित के पैर में गोली मारी जिससे वह घायल हो गया। जिसे पुलिस द्वारा उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से आला कत्ल दो चाकू, दो अवैध तमंचा जिंदा कारतूस तथा खाली खोखा भी बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बताया गया कि 9 साल पहले गांव में सुभाष कुशवाहा की हत्या हुई थी, जिसमें विनोद कुशवाहा और उसके नाबालिग बेटे को आरोपी माना गया था। सुभाष कुशवाहा की हत्या के बदले‌ के‌ लिए ही सुभाष कुशवाहा के पुत्र पंकज द्वारा आरोपी विनोद कुशवाहा की हत्या की साजिश रची गई थी। पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के बाद रविवार को गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेजा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!