Edited By Ramkesh,Updated: 25 Apr, 2025 08:22 PM

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व पदाधिकारी और एक व्यापार संगठन के नेता हेमेंद्र गर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व पदाधिकारी और एक व्यापार संगठन के नेता हेमेंद्र गर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बृहस्पतिवार को मथुरा पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी थी और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया था। मृतक के परिजनों ने मौर्य के सामने आश्रितों को 20 लाख रुपये, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी।
उपमुख्यमंत्री ने परिजनों को मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि जांच में मोक्षधाम के पास स्थित एक कीमती प्लॉट के विवाद की बात सामने आई थी। उन्होंने बताया कि यह प्लॉट बीएसए कॉलेज रोड के निकट रहने वाले दो भाई राजन यादव और योगेश यादव का बताया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि हेमेंद्र लगातार इस प्लॉट पर निर्माण को अवैध बताकर जांच कराने और निर्माण कार्य रुकवाने के लिए अधिकारियों से शिकायत कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि इसलिए राजन और योगेश यादव ने हेमेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए उनकी हत्या की साजिश रची थी। कुमार ने बताया कि मृतक के भाई राजेंद्र कुमार गर्ग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए चार टीमें गठित की गयी थी और शुक्रवार को आरोपी दोनो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया।