Edited By Pooja Gill,Updated: 24 Nov, 2024 08:09 AM
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में भाजपा की शानदार जीत के लिए सरकार और पार्टी संगठन ने एक-दूसरे की तारीफ की, प्रमुख नेताओं ने जीत का श्रेय संगठनात्मक पहुंच और सरकार के प्रदर्शन के संयोजन को दिया। प्रदेश भाजपा प्रमुख भूपेंद्र चौधरी ने जीत का...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में भाजपा की शानदार जीत के लिए सरकार और पार्टी संगठन ने एक-दूसरे की तारीफ की, प्रमुख नेताओं ने जीत का श्रेय संगठनात्मक पहुंच और सरकार के प्रदर्शन के संयोजन को दिया। प्रदेश भाजपा प्रमुख भूपेंद्र चौधरी ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों और नेतृत्व को दिया। वहीं, मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों ने इस उपलब्धि के लिए संगठन और पार्टी के कार्यकर्ताओं के योगदान की प्रशंसा की। भाजपा ने नौ विधानसभा सीट में से छह पर जीत हासिल की, जबकि उसके सहयोगी रालोद ने एक सीट जीती। विपक्षी समाजवादी पार्टी ने शेष दो सीट पर जीत हासिल की।
'मैं यूपी की महान जनता के फैसले का सम्मान करता हूं'
भाजपा की यूपी इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने राज्य विधानसभा उपचुनावों में पार्टी की जीत की सराहना करते हुए इस सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के नेतृत्व में जनता के अटूट विश्वास को दिया। चौधरी ने मुरादाबाद जिले की कुंदरकी सीट पर भाजपा की जीत का हवाला देते हुए कहा कि यह नतीजे “जातिवादी, क्षेत्रवादी और धर्म आधारित राजनीति करने वालों के मुंह पर तमाचा हैं।” चौधरी ने कहा, “मैं उत्तर प्रदेश की महान जनता के फैसले का सम्मान करता हूं। उन्होंने मोदी, योगी और भाजपा की नीतियों पर अपना भरोसा जताया है और हमें स्नेह और आशीर्वाद दिया है। इसके लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।” उन्होंने भाजपा के कल्याण-उन्मुख दृष्टिकोण को भारी समर्थन मिलने का उल्लेख करते हुए कहा, “जनता और गरीबों के कल्याण के उद्देश्य से हमारी नीतियां पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ती रहेंगी।”
'हम प्रदेश की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं'
भूपेंद्र चौधरी ने मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार को 1.40 लाख से अधिक मतों से मिली जीत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कुंदरकी में जनादेश प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास' के दृष्टिकोण के समर्थन में एक स्पष्ट संदेश है। चौधरी ने कहा कि यह उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो जातिवादी, क्षेत्रवादी और धर्म-आधारित राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा, “विकास की अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग परिभाषा हो सकती है लेकिन इस राज्य के लोगों ने वैचारिक रूप से हमारी कल्याणकारी नीतियों का समर्थन किया है और मोदी जी और योगी जी को वोट दिया है। हम उत्तर प्रदेश की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं।”