Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 May, 2023 01:42 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में सोमवार को सपा (Samajwadi Party) से मेयर पद के प्रत्याशी जमीरउल्लाह (Zameerullah) के समर्थन में अखिलेश यादव (AkhileshYadav) ने सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर में रोड शो (Road Show) किया था। इस रोड...
अलीगढ़ (अर्जुन वार्ष्णेय): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में सोमवार को सपा (Samajwadi Party) से मेयर पद के प्रत्याशी जमीरउल्लाह (Zameerullah) के समर्थन में अखिलेश यादव (AkhileshYadav) ने सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर में रोड शो (Road Show) किया था। इस रोड शो में एक जेसीबी मशीन (JCB machine) भी साथ चल रही थी जिस पर कुछ लोग ऊपर बैठे हुए थे। पुलिस (Police) ने अब इसे आचार संहिता का उल्लंघन (Code of Conduct violation) माना है और मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है।

ट्रैक्टर चालक तथा रैली आयोजक के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन में FIR
यातायात निरीक्षक द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि जेसीबी नुमा ट्रैक्टर के ऊपर कुछ लोग बैठे हुए थे जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ सकती थी। इससे आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है इसलिए मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक व कार्यक्रम संयोजक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले पर सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना सिविल लाइन के जमालपुर क्षेत्र में एक रोड शो का आयोजन किया गया था जिसमें जेसीबी नुमा ट्रैक्टर भी था। उसमें लोगों को खतरनाक तरीके से ऊपर बैठाया गया था। जिसमें लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती थी। इस से आचार संहिता का उल्लंघन हुआ था। यातायात निरीक्षक द्वारा ट्रैक्टर चालक तथा रैली आयोजक के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन तथा लोगों की जान जोखिम में डालने के संबंध में थाना सिविल लाइन में अभियोग पंजीकृत कराया गया है और विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

भारी तादाद में भीड़ उमड़ी तो अखिलेश भी जोश में दिखाई दिए
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को अलीगढ़ में रोड शो किया, जिसमें भारी जनसैलाब उमड़ा। उन्होंने सपा से महापौर पद के प्रत्याशी जमीर उल्लाह के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की। अखिलेश यादव के साथ जमीर उल्लाह भी रथ पर साथ में मौजूद रहे। सपा समर्थकों की भारी तादाद में भीड़ उमड़ी तो पार्टी प्रमुख भी जोश में दिखाई दिए। इस दौरान कुछ लोग बुलडोजर पर भी नजर आए।