बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, आरोपियों ने फिरौती में वसूले लाखों रुपये

Edited By Ramkesh,Updated: 11 Dec, 2024 01:26 PM

bollywood actor mushtaq khan kidnapped

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम में आमंत्रित करने के बहाने अभिनेता मुश्ताक खान का कथित तौर पर अपहरण करने और उनसे जबरन वसूली करने को लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। खान 'वेलकम' और ‘स्त्री 2' और...

बिजनौर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम में आमंत्रित करने के बहाने अभिनेता मुश्ताक खान का कथित तौर पर अपहरण करने और उनसे जबरन वसूली करने को लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। खान 'वेलकम' और ‘स्त्री 2' और ‘गदर 2'जैसी लोकप्रिय हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

बिजनौर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज
बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक कुमार झा ने बताया कि मुश्ताक खान के ‘इवेंट मैनेजर' शिवम यादव ने इस संबंध में मंगलवार को बिजनौर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी। एसपी ने बताया कि यादव ने अपनी शिकायत में कहा है कि 15 अक्टूबर को राहुल सैनी ने खान से संपर्क किया और उन्हें मेरठ में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने का प्रस्ताव दिया एवं उन्हें अग्रिम भुगतान भी कर दिया। झा के मुताबिक सैनी ने 20 नवंबर के लिए मुंबई से दिल्ली का विमान का टिकट भी भेजा। दिल्ली हवाई अडडे पर पहुंचने पर खान को एक कार में बैठाया गया, जिसमें एक चालक और दो यात्री थे। बीच रास्ते में उन्हें एक अन्य गाड़ी में बैठा दिया गया, जिसमें दो और लोग शामिल हो गए। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब खान ने विरोध किया, तो उन्हें धमकाया गया और बताया गया कि उसका अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ता उन्हें बिजनौर के चाहशीरी इलाके में ले आए, जहां उन्हें बंधक बनाकर रखा गया।

अपहरणकर्ताओं ने फोन से दो लाख रुपये निकाले 
पुलिस के मुताबिक बंधक बनाकर रखने के दौरान खान के मोबाइल फोन के जरिए दो लाख रुपये निकाल लिए गए। खान 21 नवंबर को अपहरणकर्ताओं से बचकर मुंबई चले गये। बिजनौर पुलिस ने एक बयान में कहा, "अब तक मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने उनका मोबाइल लेकर मेरठ और मुजफ्फरनगर में खरीददारी की और कुछ नकदी निकाली। खरीददारी और नकद अंतरण के जरिए उनसे कुल करीब दो लाख रुपये ले लिए गए।" पुलिस ने कहा कि इस घटना को लेकर कई टीम मिलकर काम कर रही हैं तथ जल्द से जल्द पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि उसने मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओं और स्कॉर्पियो वाहन का पता लगाने के लिए टीम गठित की हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!