भीषण सड़क हादसे से हिल गया कुशीनगर, तेज रफ्तार कार ने छीन ली 6 जिंदगियां... बारात से लौट रहे थे सभी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Apr, 2025 08:10 AM

bolero collided with a tree in kushinagar 6 died

Kushinagar News(अनुराग तिवारी): उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में रविवार रात एक तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने से बड़ा हादसा हो गया। भुजौली चौराहे पर हुए इस हादसे में कार में सवार 8 लोगों में से 6 की मौके पर ही मौत...

Kushinagar News(अनुराग तिवारी): उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में रविवार रात एक तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने से बड़ा हादसा हो गया। भुजौली चौराहे पर हुए इस हादसे में कार में सवार 8 लोगों में से 6 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 6 की मौके पर मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब सभी लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसके कारण वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और हादसे में सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए। मृतकों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिले।

शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे वापस
बताया जा रहा है कि स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचकर घायल लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ग्राइंडर मशीन से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों में से एक की पहचान 23 वर्षीय भीम लक्षमण यादव के रूप में हुई, जो महाराष्ट्र के श्रीनगर गांव का निवासी था। हादसे में मरने वाले सभी लोग नरायनपुर चरगहा रामकोला से देवगांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!