शेयर बाजार में गिरावट: अखिलेश ने BJP को घेरा, कहा- 'सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए सीधे जिम्मेदार ही नहीं, दोषी भी'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Apr, 2025 06:35 AM

bjp government is directly responsible for this double vicious circle of economy

Lucknow News: देश के शेयर बाजार में आई गिरावट को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए सीधे ज़िम्मेदार ही नहीं, दोषी भी है। अखिलेश ने ‘एक्स' पर एक लंबे पोस्ट में कहा कि प्रिय निवेशकों...

Lucknow News: देश के शेयर बाजार में आई गिरावट को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए सीधे ज़िम्मेदार ही नहीं, दोषी भी है। अखिलेश ने ‘एक्स' पर एक लंबे पोस्ट में कहा कि प्रिय निवेशकों देश के शेयर बाज़ार में लाखों करोड़ों की गिरावट की ओर ध्यान देना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि इससे उन आम लोगों की बचत और पूंजी डूब रही है जिनके पास कुछ अतिरिक्त धन निवेश करने के लिए उपलब्ध है, जिससे वो लोग सामान खरीदते हैं या सेवाएं और वाहन-भूमि इत्यादि लेते है। इनसे ही बाज़ार में ख़रीद-फ़रोख़्त का पहिया घूमता है और साथ ही अर्थव्यवस्था का भी।

उन्होंने कहा कि अगर शेयर बाजार में आम लोगों के पैसे डूबते हैं तो बाज़ार भी डूबता है और अर्थव्यवस्था भी। आज जब युवा वर्ग शेयर बाज़ार में अपनी जमा-पूंजी लगा रहा है तो वह भी बाज़ार की इस अनिश्चितता का भरपूर शिकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश के पूंजी बाजार के भविष्य के लिए ये एक बेहद खतरनाक स्थिति है। शेयर बाज़ार से युवाओं को जब हानि होगी तो वो शेयर व अन्य इंवेस्टमेंट से भी कतरायेंगे, जो शेयर बाजार के भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत नहीं होगा।

सपा नेता ने कहा कि दूसरी तरफ़ वो लोग हैं जिनके पास नोटबंदी और मंदी की मार के बाद न तो पैसे हैं और न ही नौकरी-रोज़गार। भुखमरी और बेकारी झेल रहे, ऐसे बेरोज़गार-बेबस लोग अपनी कमाई के लिए बाज़ार की गतिविधियों और गतिशीलता के सहारे ही दो वक़्त की रोटी कमाते हैं। यादव ने कहा कि इसीलिए शेयर बाज़ार के गिरने का बहुत बुरा और दूरगामी असर उनके जीवनयापन पर भी होता है। कड़वा सच ये है कि अगर एक फीसदी महाधनी लोगों को छोड़ दिया जाए तो देश के बाक़ी 99 प्रतिशत आम लोग अप्रत्यक्ष एवं प्रत्यक्ष रूप में शेयर बाज़ार की तबाही से तबाह हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए सीधे ज़िम्मेदार ही नहीं, दोषी भी है। निवेशक कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा । आपका अखिलेश।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!