UP MLC चुनाव में BJP की बड़ी जीत, सपा का नहीं खुला खाता- जानिए किस सीट पर किसकी हुई जीत

Edited By Ramkesh,Updated: 12 Apr, 2022 12:37 PM

big victory of bjp not open account of sp know who won which seat

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में भाजपा ने विधान सभा चुनाव की तरह बड़ी जीत दर्ज की है। विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन वाले 36 सीटों पर चुनाव हुआ जिसमें से 9 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि 27 सीटों पर चुनाव हुआ...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में भाजपा ने विधान सभा चुनाव की तरह बड़ी जीत दर्ज की है। विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन वाले 36 सीटों पर चुनाव हुआ जिसमें से 9 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि 27 सीटों पर चुनाव हुआ जिसमें से 24 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। जिसमें 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।

  https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/big-victory-of-bjp-not-open-account-of-sp-know-who-won-which-seat-1581345

1- बहराइच-श्रावस्ती जिले से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा त्रिपाठी ने जीत दर्ज की है।

2- रायबरेली से  बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप  ने जीत दर्ज की है।

3- जौनपुर से BJP प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंशू जीते

4- देवरिया-कुशीनगर से BJP प्रत्याशी रतनपाल सिंह जीते

5- लखनऊ-उन्नाव से BJP प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान जीते।

6- बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह की जीत

 7- आगरा-फिरोजाबाद से BJP के विजय शिवहरे जीते

8- बलिया में बीजेपी के रविशंकर सिंह पप्पू की जीत

9- प्रयागराज में बीजेपी के डॉ केपी श्रीवास्तव की जीत

10- वाराणसी में निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह जीतीं।

11- मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज चुनाव जीते

12- सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान जीते

13- गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल जीते

14- मुरादाबाद से BJP प्रत्याशी सतपाल सैनी चुनाव जीते

15- आजमगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु जीते

16- गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद चुनाव जीते

17- सुल्तानपुर से BJP प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह जीते

18- बस्ती से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष यदुवंश चुनाव जीते

19- फर्रुखाबाद से बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त चुनाव जीते

20- झांसी से बीजेपी प्रत्याशी रमा निरंजन चुनाव जीतीं

21- गोंडा से बीजेपी के अवधेश कुमार सिंह की जीत

22- प्रतापगढ़ से निर्दलीय अक्षय प्रताप सिंह की जीत

23- अयोध्या में BJP प्रत्याशी हरिओम पांडेय चुनाव जीते

24-फतेहपुर से BJP प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान जीते

25- बरेली में बीजेपी प्रत्याशी महाराज सिंह चुनाव जीते।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!